THN Network
मजदूर दिवस पर CPI बेगूसराय कार्यालय में कार्यक्रम, झंडोत्तोलन और शहीदों को श्रद्धांजलि
BINOD KARN
BEGUSARAI: मजदूर दिवस के अवसर पर CPI बेगूसराय अंचल कार्यालय सह कमली महतो स्मारक भवन रजौरा में समारोह आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई एवं उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेकानंद राय ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अंचल प्रभारी अनिल कुमार अंजान द्वारा किए गए झंडोतोलन से किया गया। मौके पर श्रम विरोधी कानून वापस लो, वक्फ कानून वापस लो, आतंकवाद हो बर्बाद, पहलगाम की आतंकवादी घटना क्यों का जवाब दो जैसे नारे लगाए गए।
समारोह को संबोधित करते हुए श्री अंजान ने कहा कि मई दिवस मजदूरों के संघर्ष और शहादत का प्रतीक है। नारकीय जीवन से निजात पाने के लिए काम के घंटे को सीमित करने के लिए पहली बार 1 मई 1886 को संगठित होकर अमेरिका के शिकागो शहर में मजदूरों द्वारा मौन जुलूस निकाला गया। जिसमें 8 घंटा काम, 8 घंटा आराम और 8 घंटा परिवार के अन्य गतिविधियों में भाग लेने संबंधित मांगों का तख्तियां उनके हाथ में था। जो हुकूमत को नागवार लगा और गोलियां चलाने का आदेश दिया गया। जिसमें कई मजदूर मारे गए। उसी में से एक मजदूर अपना सफेद कमीज जो खून से सना हुआ था को अपने बदन से उतारकर लहराते हुए कहा कि यही लाल रंग का झंडा तुम्हारे जुल्म का अंत करेगा।
उन्होंने कहा कि आज के तारीख में किसी भी मजदूर से पूरे विश्व में 8 घंटा से ज्यादा काम नहीं लिया जा सकता है। बढ़ते बेरोजगारी को देखते हुए काम के घंटे को कम कर बाकी बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाना चाहिए। उल्टे मोदी सरकार ने कोरोना काल में श्रम विरोधी कानून बनाकर काम के घंटे को आठ की जगह 12 घंटे कर दिया है। अन्य सुविधाओं से भी मजदूरों को वंचित कर दिया गया है। इस हुकूमत के विरुद्ध मजदूरों को आर-पार की लड़ाई लड़नी होगी। मजदूर दिवस के अवसर पर शहादत देने वाले मजदूरों के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
इस अवसर पर पार्टी नेता जवाहर कुमार शर्मा, राम शंकर ठाकुर, सुधांशु कुमार, जयनाथ महतो, विक्रम कुमार, रोशन कुमार, बीरंची तांती, गोविंद कुमार, बिंदेश्वर तांती, दीपक कुमार, सुकन तांती भी मौजूद थे।