THN Network
बखरी में महागठबंधन घटक दलों के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं ने भरा हुंकार
BAKHRI/BEGUSARAI : मतदाता सूची में पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर बिहार की गरीब जनता को परेशान किया जा रहा है। मतदाताओं को अपना सबूत देने हेतू ना सिर्फ सरकारी कार्यालयों में धक्के खाने पड़ रहे हैं बल्कि आवासीय प्रमाण-पत्र बनाने में एक-एक परिवार को इस कमरतोड़ मंहगाई के दौर में लगभग चार से पांच सौ रुपया बेवजह खर्च करना पड़ रहा है। यह स्थिति तब है जबकि सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड को भी दस्तावेज में शामिल करने का सुझाव दिया है, लेकिन साजिश के तहत माननीय न्यायालय के सुझाव को भी दरकिनार किया जा रहा है। उक्त बातें आज महागठबंधन दल के बखरी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित करते हुए बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने कही।
उन्होंने कहा कि मैं पहली बार विधायक बना तो मुझे न तो सदन का अनुभव था और न ही क्षेत्र का अनुभव था। लेकिन आप कार्यकर्ताओं से सीखकर सदन के अंदर बखरी विधानसभा क्षेत्र की आवाज उठाने में कभी पीछे नहीं हटा। साथ ही विपक्ष में रहकर भी बखरी विधानसभा क्षेत्र के अंदर कई असम्भव कार्य को पूरा किया गया है। आगे से महागठबंधन घटक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित कर हम पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए महागठबंधन की सरकार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। चेरिया बरियारपुर विधायक राजवंशी महतों ने कहा कि वामपंथी दल हमेशा तेजस्वी जी के साथ ईमानदारी से खड़े रहे हैं। इसलिये कार्यकर्ता आपस मे समन्वय स्थापित कर अभी एक सप्ताह में वोटरलिस्ट का अध्ययन करके यदि कहीं कोई गड़बड़ी नजर आए तो अपने नेतृत्व को आगाह करें।
बैठक में राजद प्रदेश महासचिव भी पहुंचे
कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित करते हुए राजद के प्रदेश महासचिव इंजीनियर अशोक यादव ने कहा कि तेजस्वी में तेज चमक है जो बोलता है वो करता है। महागठबंधन की जब सरकार बनी तो नौकरी की बौछार लगा दी। सब जगह तेजस्वी की चर्चा होने लगी, नीतीश जी को अपना कद छोटा दिखाई देने लगा, इसलिये BJP के साथ फिर भाग गए। आज नीतीश जी आंख मूंद कर घोषणा कर रहे हैं, जबकि पहले कहते थे कि पैसा क्या तुम्हारे बाप के यहां से आएगा। राजद के बखरी विधानसभा प्रभारी हरेराम महतों ने कहा कि महागठबंधन एकजुट रहा है और आगे भी रहेगा। राजद जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला सचिव बंटू साव ने कहा की महागठबंधन दल के कार्यकर्ता को माई-बहन योजना की चर्चा करनी चाहिए।
बैठक को इन लोगों ने भी सम्बोधित किया
बैठक में CPI नेता सह डंडारी प्रमुख तनवीर अहमद ने कहा कि बिहार में कुशासन की सरकार हटाने लिए डंडारी का महागठबंधन दल एकजुट है।बैठक को कांग्रेस नेता ओवैश खान, बखरी नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर सिंह, सुमनजीत सिंह, पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष शांति देवी, ब्रजमोहन पोद्दार, वीआईपी नावकोठो प्रखण्ड अध्यक्ष फुलेना सहनी, सीपीआई के गढ़पुरा, बखरी, नावकोठी, डंडारी चारों अंचल मंत्री रामकिशोर प्रसाद, चन्द्रभूषण चौधरी, शिव सहनी एवं जय प्रकाश मंडल, राजद के डंडारी प्रखण्ड अध्यक्ष अमरजीत कुमार सहनी ने कहा कि बखरी, नावकोठी, गढ़पुरा राजद नेताओ से वार्ता कर महागठबंधन की लड़ाई में शामिल होने का मांग किया। राजद दलित प्रकोष्ठ नेता कैलाश सदा ने कहा कि स्थानीय स्तर की शिकवा-शिकायत चलता रहेगा, लेकिन हमें बिहार की गद्दी पर तेजस्वी जी को विराजमान कराना है। इसलिये बखरी से एकजुट होकर महागठबंधन दल के विधायक सूर्यकांत पासवान के हाथों को मजबूत बनाएंगे, क्योंकि इन्होंने बाबा साहब के अनुयायियों को भाजपा द्वारा जब अपमानित करने का काम किया गया था उस समय विधायक जी जी-जान लगाकर हमलोगों के साथ खरे रहे। इसके अलावा राजद नेता दिलीप यादव, अभिषेक कुमार पंचायत समिति सदस्य, राजद नेता अशोक कुमार आनंद, वीआईपी नेता जैलश साहनी, सीपीएम नावकोठी नेता कामेश्वर झा, भाकपा नेता जितेन्द्र जितू, यूथ फेडरेशन के जिला अध्यक्ष मो शबाब आलम, बागवन के पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार महतों, वीआईपी गढ़पुरा प्रखण्ड अध्यक्ष लक्ष्मण सहनी, राजद डंडारी के उप प्रमुख कैलाश यादव सहित अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता कांग्रेस नेता ओवैश खान एवं संचालन भाकपा नेता सुरेश सहनी ने किया।