THN Network
वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम पर दर्ज FIR बिना शर्त वापस लेने तक होगा आंदोलन : पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह
पत्रकार अंजुम पर बेवजह एफआईआर दर्ज कराने का चहुंओर हो रही निंदा
BINOD KARN
BEGUSARAI : वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम पर फर्जी मुकदमा किए जाने के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के जिला कार्यालय से मंगलवार को प्रतिरोध मार्च निकाला गया। इसमें शामिल लोग अजीत अंजुम पर FIR क्यों जवाब दो? जवाब दो? हिटलर शाही नहीं चली तो मोदी शाही नहीं चलेगी... जनतंत्र पर हमला बंद करो... अजीत अंजुम पर से फर्जी मुकदमा वापस लेना होगा आदि गगनभेदी नारे लगा रहे थे। शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पटेल चौक पहुंचते ही प्रतिरोध मार्च, आम सभा में तब्दील हो गया।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद व CPI के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पत्रकार अजीत अंजुम बेगूसराय का बेटा है। उसने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची के सघन पुनरीक्षण के दौरान मतदाता को वोट के अधिकार से वंचित करने की साजिश को बेनकाब किया है। बेकसूर पत्रकार के ऊपर इस तरह का झूठा मुकदमा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बिना शर्त झूठा मुकदमा वापस लेना होगा, अन्यथा हमारी पार्टी हर स्तर पर लड़ाई जारी रखेगी।
अध्यक्षीय भाषण में अनिल कुमार अंजान ने कहा कि अजीत अंजुम जैसे पत्रकार पर झूठा मुकदमा यह दर्शाता है कि देश घोषित आपातकाल के दौर से गुजर रहा है। यह बात सुप्रीम कोर्ट के चार-चार न्यायाधीश पहले ही प्रेस कांफ्रेंस करके बता चुके हैं। ऐसी स्थिति में देश के जनतंत्र से प्यार करने वाले हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि ऐसे तानाशाही हुकूमत के विरुद्ध आंदोलन को तेज करें। सभा को CPI नेता राजेंद्र चौधरी, प्रहलाद सिंह, AIYF के राज्य अध्यक्ष शंभू देवा, मोहम्मद नूर आलम, अशोक सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार, बहदरपुर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र पासवान, वरिष्ठ अधिवक्ता राज नारायण राय, राम कल्याण सिंह, शिवेशवर राय, गोवर्धन तांती, अमरनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद थे।