जिलास्तरीय बैडमिंटन टुर्नामेंट शुरू, गौतम, शुभम, मायरा, अनिका, श्रीनिधि पहुंची अगले चक्र में
Ad Place!

जिलास्तरीय बैडमिंटन टुर्नामेंट शुरू, गौतम, शुभम, मायरा, अनिका, श्रीनिधि पहुंची अगले चक्र में

THN Network 




BINOD KARN

BEGUSARAI : लोहियानगर आफिसर्स काॅलोनी स्थित श्रीकृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम में रविवार को तीन दिवसीय जिलास्तरीय बैडमिंटन टुर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टुर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी अनुपमा सिंह, डाॅ निकिता, संदीप आनंद, वैशाली आनंद और अनुप्रिया ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रथम दिन खेले गए मैंच में अंडर 11 बालक वर्ग में गौतम ने ऋषित को 21-16, 21-17 से हरा दिया। अंडर-15 में शुभम ने कड़े मुकाबले में अयांश को 23-21, 24-22  पराजित कर दिया। अंडर 11 गर्ल्स में मायरा ने अमिशा को 21-3, 21-6 से आसानी से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया। अंडर 15 गर्ल्स में अनिका मिश्रा ने अंकिता को 21-7, 21-3 और श्रीनिधि ने वैष्णवी 21-18, 16-21 और 21-17 से हरा दिया। अंडर 17 में हर्ष ने अक्षत गुप्ता को 21-12, 21-11 से हराया। रोमन ने उज्ज्वल को 21-05 और 21-13 से हरा दिया। टुर्नामेंट में सोमवार को सीनियर वर्ग समेत अन्य वर्गो का मुकाबला खेला जाएगा। मंगलवार को फाइनल मैंच का आयोजन और पुरस्कार वितरण समारोह होगा।
मौके पर टुर्नामेंट कमेटी के सौरभ कुमार, ओंकार, वासवी भूषण, कुमार आद्या, अंकित कुमार, मिथिलेश कुमार आदि थे। भरत रंजन, वासवी भूषण ने रेफरी की भूमिका निभाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!