बेगूसराय में “महिंद्रा प्राइड क्लासरूम” अपस्किलिंग Training Programmes
Ad Place!

बेगूसराय में “महिंद्रा प्राइड क्लासरूम” अपस्किलिंग Training Programmes

THN Network

सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित युवाओं को व्यावसायिक रूप से सशक्त बनाने हेतू महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की पहल 



BINOD KARN 

BEGUSARAI : गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GGIMS), बेगूसराय में महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की प्रमुख कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल “महिंद्रा प्राइड क्लासरूम” के अंतर्गत एक विशेष अपस्किलिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। यह छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट जगत के लिए तैयार करने तथा उनके व्यक्तित्व एवं पेशेवर क्षमताओं के समग्र विकास के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।


कार्यक्रम का उद्घाटन GGIMS की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुधा झा, संस्थान के IQAC समन्वयक प्रो. (इं.) मुरारी कुमार तथा महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के मास्टर ट्रेनर श्री प्रेम रंजन ने संयुक्त रूप से किया। GGIMS की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुधा झा ने कहा कि इस प्रकार के व्यावहारिक एवं करियर उन्मुख प्रशिक्षण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। GGIMS परिवार को गर्व है कि वह इस राष्ट्रीय स्तर के CSR कार्यक्रम का भागीदार बन रहा है।
सॉफ्ट स्किल्स एवं जीवन कौशल की भूमिका के बारे में बताया
कार्यक्रम के प्रथम दिन छात्रों को सॉफ्ट स्किल्स एवं जीवन कौशल की भूमिका, व्यावसायिक दुनिया की अपेक्षाएं, और संचार कौशल की महत्ता पर आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आने वाले दिनों में प्रशिक्षण का दायरा लाइफ स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, प्रेजेंटेशन स्किल्स, इंटरव्यू स्किल्स, टीमवर्क, टाइम मैनेजमेंट, ग्रूमिंग, मॉक इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन (GD), एक्सटेम्पोर इत्यादि विषयों को भी समाहित करेगा। कुल प्रशिक्षण अवधि 40 घंटों की होगी, जो पूर्णतः ऑफलाइन मोड में संचालित होगी।

युवाओं को व्यावसायिक रूप से सशक्त बनाना है उद्देश्य

यह कार्यक्रम महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह द्वारा प्रायोजित है और इसका संचालन नांदी फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है, जो कि हैदराबाद स्थित एक सार्वजनिक चैरिटेबल ट्रस्ट है। “महिंद्रा प्राइड क्लासरूम” का उद्देश्य सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित युवाओं को व्यावसायिक रूप से सशक्त बनाकर उन्हें मुख्यधारा में लाना है। यह कार्यक्रम वर्तमान में भारत के 20 राज्यों में सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है और अब GGIMS, बेगूसराय को भी इसका लाभ प्राप्त हो रहा है।

मील का पत्थर साबित होगा यह प्रशिक्षण 

महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के मास्टर ट्रेनर प्रेम रंजन ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की न सिर्फ कौशल वृद्धि करता है, बल्कि उन्हें आत्म-विश्वासी, जागरूक और प्रोफेशनल बनाता है। उन्होंने यह भी साझा किया कि प्रशिक्षण के दौरान छात्रों की प्रगति का मूल्यांकन पूर्व एवं पश्चात मूल्यांकन (Pre & Post Assessment) के माध्यम से किया जाएगा। IQAC समन्वयक प्रो. (इं.) मुरारी कुमार ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण GGIMS के छात्रों के लिए एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।







Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!