जल संरक्षण के लिए तालाबों काे पुनर्जीवित करने से बेहतर कुछ नहीं
Ad Place!

जल संरक्षण के लिए तालाबों काे पुनर्जीवित करने से बेहतर कुछ नहीं

THN Network

IOC बरौनी रिफाइनरी की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत वेबिनार आयोजित


BINOD KARN 

BEGUSARAI : जलस्तर बनाए रखने और जल संरक्षण के लिए बेहद जरूरी है तालाबों को पुनर्जीवित करना। अगर इनको सही तरीके से सहेजा जाए तो जल संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य होगा। ये बातें पोंड मैन ऑफ इंडिया के रूप में प्रसिद्ध रामवीर तंवर ने बीआरडीएवी और केवीबीआर के बच्चों से कही।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित वेबिनार में उन्होंने समुदाय-संचालित, पर्यावरण-अनुकूल तरीकों का उपयोग करके बेजान और प्रदूषित तालाबों को स्वच्छ, संपन्न जल निकायों में बदलने की अपनी प्रेरक यात्रा साझा कर सरल लेकिन प्रभावशाली प्रस्तुति के माध्यम से भारत भर में अपने काम की विभिन्न तकनीकों और वास्तविक जीवन के उदाहरणों का प्रदर्शन किया।

सामुदायिक भागीदारी और निरंतर निगरानी पर जोर : सत्यप्रकाश
रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक सत्य प्रकाश ने जल निकायों को बहाल करने में सामुदायिक भागीदारी, संधारणीय प्रथाओं और निरंतर निगरानी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वेबिनार ने सभी उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की दिशा में छोटे, लेकिन सार्थक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। वेबिनार में कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं और कोर ग्रुप) संजय रायजादा, सभी मुख्यमहाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण, रिफाइनरी डिवीजन के अन्य कर्मचारी जुड़े थे।






Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!