पटना हाईकोर्ट में केंद्र सरकार का पक्ष रखेंगे अमरेन्द्र अमर
Ad Place!

पटना हाईकोर्ट में केंद्र सरकार का पक्ष रखेंगे अमरेन्द्र अमर

THN Network

केंद्र सरकार ने बेगूसराय के एडवोकेट अमरेन्द्र अमर को पटना हाईकोर्ट में सीनियर पैनल अधिवक्ता नियुक्त किया 



BINOD KARN

BEGUSARAI : BJP नेता, वरिष्ठ अधिवक्ता और बेगूसराय जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव अमरेन्द्र कुमार अमर अब पटना हाईकोर्ट में केंद्र सरकार का पक्ष रखेंगे। अमरेन्द्र अमर को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने पटना उच्च न्यायालय एवं प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में सीनियर पैनल अधिवक्ता नियुक्त किया है।
27 जून को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद एडवोकेट श्री अमर की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। उन्हें तीन वर्षों के लिए पटना उच्च न्यायालय के सिनियर पैनल अधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है। श्री अमर के साथ कुल 13 सीनियर अधिवक्ता को पटना हाईकोर्ट में सीनियर पैनल अधिवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है।
खास बात यह है कि बेगूसराय जिले से पटना उच्च न्यायालय में केन्द्र सरकार के सीनियर पैनल अधिवक्ता के रूप में पहली बार किसी अधिवक्ता को शामिल किया गया है। श्री अमर की नियुक्ति पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केन्द्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, विधायक कुंदन सिंह, BJP जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता नीरज शर्मा, पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अवधेश पाण्डेय, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार, महासचिव अजय कुमार मुन्ना, जिला वकील संघ के अध्यक्ष ध्रुव महतो, महासचिव विजय कांत, पूर्व पीपी ब्रजनंदन साहू सहित सैकड़ों अधिवक्ता तथा समाजिक कार्यकर्ताओं ने श्री अमर को नव दायित्व के लिए बधाई दी है।







Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!