THN Network
साढ़े 22 लाख मतदाताओं में से 14 लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरने का काम पूरा, दिन-रात मेहनत कर रहे BLO
BINOD KARN
BEGUSARAI : विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य जिले में लगातार BLO एवं सुपरवाइजर द्वारा दिन-रात के मेहनत और मतदाताओं के घर-घर जाकर उनका गणना प्रपत्र भरा जा रहा है एवं BLO ऐप के माध्यम से डाटा अपलोड किया जा रहा है। बेगूसराय जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में 2245144 मतदाताओं में से 1375832 मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरकर डाटा अपलोड किया जा चुका है जो कुल मतदाताओं का 61.28 प्रतिशत है।
जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि 141 चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक 280128 मतदाताओं में 221189, 142 बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 324139 मतदाताओं में 205588, 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में 313307 में 196447, 144 मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में 374277 में 187899, 145 साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र में 276904 में 198795, 146 बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में 371269 में से 174213, 147 बखरी विधानसभा क्षेत्र में 305120 मतदाताओं में 191701 मतदाताओं का गणना प्रपत्र ऑनलाइन किया जा चुका है।
80 प्रतिशत गणना प्रपत्र भरे जा चुके
जिला पदाधिकारी ने बताया कि कुल मतदाताओं का लगभग 80 प्रतिशत गणना प्रपत्र भराकर जमा किया जा चुका है, जिसे अब BLO एप के माध्यम से अपलोड किया जा रहा है। उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से कार्य में तेजी लाने के लिए प्रखंडों में अधिक से अधिक टीम बनाकर गणना प्रपत्र अपलोड कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही डीएम ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करने तथा ससमय कार्य पूर्ण करने के लिए बीएलओ के साथ वोलेटियर्स को भी क्षेत्र में सहयोग करने का निर्देश दिया है।