IOC निदेशक का दो दिवसीय दौरा, बरौनी रिफाइनरी के आधुनिकीकरण की समीक्षा की
Ad Place!

IOC निदेशक का दो दिवसीय दौरा, बरौनी रिफाइनरी के आधुनिकीकरण की समीक्षा की

THN Network


बरौनी रिफाइनरी में AVU-III यूनिट के लिए इन-हाउस विकसित डिजिटल ट्विन एवं रियल-टाइम ऑप्टिमाइज़र का शुभारंभ




BINOD KARN 

BEGUSARAI : इंडियन ऑयल के निदेशक (रिफाइनरीज़) अरविंद कुमार ने Barauni refinery का दो दिवसीय दौरा कर BR-09 परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।
दौरे का मुख्य मकसद AVU-III यूनिट के लिए इन-हाउस विकसित डिजिटल ट्विन एवं रियल-टाइम ऑप्टिमाइज़र का शुभारंभ था। यह इंडियन ऑयल की रिफाइनरियों में रियल-टाइम ऑप्टिमाइज़र का पहला कार्यान्वयन है। इसे एडवांस्ड प्रोसेस कंट्रोल (APC) के साथ एकीकृत किया गया है, जिसमें मॉडल-आधारित गुणवत्ता परिणामों को नियंत्रित मानदंड के रूप में उपयोग किया जा रहा है । यह पहल रिफाइनरी की संचालन क्षमता, सुरक्षा और सकल रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) में उल्लेखनीय सुधार लाने के लिए बनाई गई है।


BR-09 परियोजना की समीक्षा के दौरान, जिसमें महत्वपूर्ण पैकेजों के PMC शामिल थे, श्री कुमार ने इसे राष्ट्रीय महत्व की परियोजना बताते हुए गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध निष्पादन पर बल दिया। उन्होंने विशेष रूप से युवा अधिकारियों को जिज्ञासु और सक्रिय बने रहने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने PSM एवं रिलेबिलिटी एंड टर्नअराउंड जैसे नवस्थापित विभागों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए अनुभवी अधिकारियों से आह्वान किया कि वे इन प्रणालियों को मज़बूत बनाने में सक्रिय योगदान दें, जिससे संयंत्रों की विश्वसनीयता में वृद्धि हो और जोखिमों की बेहतर पहचान के माध्यम से शून्य दुर्घटनाओं का लक्ष्य हासिल किया जा सके। बैठक में परिचालन उत्कृष्टता, सुरक्षा मानकों और रणनीतिक पहलों पर चर्चा की गई।

इससे पूर्व अरविंद कुमार का स्वागत कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप) संजय रायज़ादा, कार्यकारी निदेशक (परियोजना) रिफाइनरी मुख्यलाय जॉयदीप चौधरी सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। इस आशय की जानकारी वरिष्ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार और कर्मचारी) मीनाक्षी ठाकुर ने दी।






Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!