बरौनी रिफाइनरी की प्रसंस्करण क्षमता 9 मीट्रिक टन करना केंद्र सरकार का ऐतिहासिक कदम : गिरिराज सिंह
Ad Place!

बरौनी रिफाइनरी की प्रसंस्करण क्षमता 9 मीट्रिक टन करना केंद्र सरकार का ऐतिहासिक कदम : गिरिराज सिंह

THN Network

केंद्रीय वस्त्र मंत्री ने बरौनी रिफाइनरी में चली रही परियोजनाओं की समीक्षा की

मंत्री ने BR-09 मेगा परियोजना की समीक्षा के साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया




BINOD KARN 

BEGUSARAI : BR-09 परियोजना, बरौनी रिफाइनरी की प्रसंस्करण क्षमता को 6 MMTPA से बढ़ाकर 9 MMTPA करना एक ऐतिहासिक कदम है। केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने इस परियोजना को भारत सरकार द्वारा स्वीकृति देने को एक सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया। उन्होंने परियोजना को समय पर पूर्ण करने पर जोर दिया, ताकि इसका लाभ राज्य और देश तक प्रभावी रूप से पहुंच सके। बता दें कि 22 अप्रैल को केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने बराैनी रिफाइनरी में चल रही BR-09 मेगा परियोजना की विस्तृत समीक्षा की और विभिन्न परियोजना स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।



परियोजना के तहत प्रत्यक्ष रोजगार सृजित हुआ

इस परियोजना के माध्यम से लगभग 66 मिलियन मानव-घंटों का प्रत्यक्ष रोजगार सृजन हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों को भी व्यापक लाभ प्राप्त हुआ है। मंत्री गिरिराज सिंह ने बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन एवं अधिकारियों को समय पर परियोजना की सफल कमीशनिंग कर बीआर-09 संचालन प्रारम्भ करने के लिए प्रोत्साहित किया।

पॉलीप्रोपलीन यूनिट की स्थापना मील का पत्थर

स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पॉलीप्रोपलीन यूनिट की परिकल्पना और स्थापना को बिहार के औद्योगिक इतिहास में मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि यह इकाई राज्य की पहली पॉलीप्रोपलीन विनिर्माण इकाई होगी। इससे स्थानीय उद्योगों, रोजगार और लघु/मध्यम उद्यमों के माध्यम से राज्य के आर्थिक पारिस्थितिकी तंत्र को गति मिलेगी।

CSR गतिविधियों की सराहना की

केंद्रीय मंत्री ने बरौनी रिफाइनरी को आसपास के जिलों में CSR गतिविधियां संचालित करने पर सराहा। सीएसआर गतिविधियों के तहत गावों में सोलर हाई मास्ट लाइट्स, RO संयंत्र, छात्रवृत्ति योजनाएं, स्वास्थ्य शिविर, TB रोगियों के लिए पोषण सहयोग एवं डिजिटल हेल्थ एटीएम जैसी कई कदम शामिल हैं।

राष्ट्रीय निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएगी बरौनी रिफाइनरी

कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया। कार्यकारी निदेशक ने आश्वस्त किया कि बरौनी रिफाइनरी अपनी प्रतिबद्धताओं पर खरा उतरते हुए गुणवत्ता, सुरक्षा एवं नवाचार के साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी।

बैठक में ये लोग रहे मौजूद

बैठक में कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक (परियोजना व कोर ग्रुप) संजय रायज़ादा, बरौनी रिफाइनरी के मुख्य महाप्रबंधकगण, केऔसुब इकाई आईओसी बरौनी के कमांडेंट अनिल ढौंडियाल , आईओसीएल पाइपलाइन, मार्केटिंग विभाग एवं बरौनी रिफाइनरी के अन्य अधिकारिगण भी उपस्थित रहे।







Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!