THN Network
बेगूसराय नगर निगम सलाहकार समिति की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा
BINOD KARN
BEGUSARAI : शहर में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति एवं सौंदर्यीकरण को लेकर नगर निगम सलाहकार समिति की बैठक स्थानीय परिसदन सभागार में संपन्न हुई। वर्तमान मेयर पिंकी देवी के कार्यकाल में सलाहकार समिति की यह दूसरी बैठक थी। बैठक में शहर के विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण के लिए अपनाए जाने वाले प्रभावी उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। मेयर पिंकी देवी ने कहा कि आने वाले महीनों में नागरिकों से सुझाव लेकर “शहर सौंदर्यीकरण मिशन” की शुरुआत की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता तथा संचालन समाजसेवी रौशन कुमार ने किया।
शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट बनाने के लिए प्रतिबद्ध
मेयर पिंकी देवी ने बताया कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट बनाने की दिशा में नगर निगम प्रतिबद्ध है। बैठक में सड़क निर्माण, सीवरेज व्यवस्था, जल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था तथा पार्कों के विकास कार्यों की प्रगति पर विभागीय अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।
सौंदर्यीकरण के लिए ये प्रस्ताव आए
बैठक में सौंदर्यीकरण के संबंध में कई सुझाव सामने आए, जिनमें मुख्य रूप से शहर के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर आकर्षक लाइटिंग, दीवारों पर स्थानीय संस्कृति दर्शाने वाली चित्रकारी, हरित पट्टियों का विस्तार, सड़क किनारे पौधारोपण, सार्वजनिक स्थानों की नियमित सफाई और आर्ट इंस्टॉलेशनों की स्थापना, प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से जनसंवाद कार्यक्रम जैसे प्रस्ताव शामिल हैं।
अधिकारियों को समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश
मेयर ने समिति द्वारा उठाए गए मुद्दों जैसे जल निकासी, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट की स्थिति, कचरा प्रबंधन, स्वच्छता, जलापूर्ति, व पार्कों के रखरखाव पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समिति के सदस्यों ने नगर निगम के कार्यों की सराहना की और सुझाव दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
बैठक में चर्चित वयवसायी प्रेम मंगोतिया, आर्थोपेडिक सर्जन डाॅ. निशांत रंजन, चमथा कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य सह आर्यभट्ट के निदेशक प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर, डाॅ. राहुल कुमार, डाॅ. रंजन कुमार चौधरी, सेंट जोसेफ स्कूल के चेयरमैन अभिषेक कुमार सिंह, भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज, नीरज शांडिल्य, अशोक कुमार सिन्हा (पूर्व बैंक अधिकारी), कृष्ण कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, शिक्षक नेता रणधीर कुमार, फनीश चंद्र पाठक, पीयूष कुमार सिंह, रौशन कुमार, नितेश रंजन, मॉर्निंग वाकर के अशोक कुमार गौतम, जदयू प्रदेश महासचिव सह कुन्दन कुमार सिन्हा उर्फ पिंटू, जदयू महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह, प्रमोद कुमार सोनू, डाॅ. मुरारी मोहन आदि उपस्थित थे।