बेगूसराय में राहुल गांधी का सुपर हिट शो, हजारों युवाओं ने पदयात्रा में की शिरकत
Ad Place!

बेगूसराय में राहुल गांधी का सुपर हिट शो, हजारों युवाओं ने पदयात्रा में की शिरकत

THN Network

राहुल-कन्हैया के पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में जगह-जगह पुष्प वर्षा, बैनर-पोस्टर से पटा मार्ग 



BINOD KARN 

BEGUSARAI : पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा में राहुल गांधी- कन्हैया कुमार की जुगलबंदी बेगूसराय में सुपर हिट शो साबित हुआ। सफेद टी-शर्ट पहने हजारों की तादाद में युवाओं की भीड़ सोमवार को बेगूसराय के NH-31 सुभाष चौक से कपस्या चौक तक राहुल गांधी जिंदाबाद व कांग्रेस जिंदाबाद के नारों से गूंजता रहा। भीड़ इतनी अधिक थी कि राहुल गांधी के समीप पहुंच कर फोटो खिंचवाने की हसरत सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पूरी नहीं हो सकी। 


कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को बेगूसराय पहुंचे। राहुल गांधी का हेलीकाप्टर 10.50 बजे उलाव हवाई अड्डा पहुंचा जहां कांग्रेसियों ने फूल माला से उनका स्वागत किया। राहुल गांधी जिंदाबाद व कांग्रेस जिंदाबाद के नारे जमकर लगाए। श्री गांधी बिना विलंब किए सीधे सुभाष चौक पहुंचे जहां से यात्रा आरंभ होनी थी। निर्धारित समय पर ठीक 11.00 बजे काफिला कपस्या चौक के लिए निकल पड़ा। श्री गांधी के साथ कन्हैया कुमार, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, AICC सचिव व कांग्रेस के बिहार प्रभारी देवेन्द्र यादव, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश उर्फ गरीब दास, पूर्व विधायक अमिता भूषण, जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह उर्फ सारजन सिंह, कार्यक्रम संयोजक रजनीकांत पाठक आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। भीड़ में हर कोई राहुल गांधी के करीब पहुंचने की कोशिश कर रहा था लेकिन बहुत कम लोगों को करीब पहुंचने का मौका मिल पाया। जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह व रामविलास सिंह तो धक्का लगने से गिरते-गिरते बचे। फिर किनारे से ही चलने में भलाई समझा। लगभग डेढ़ किलोमीटर की पदयात्रा करने के बाद राहुल गांधी कार में सवार होकर हवाई अड्डा पहुंचे और हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो गए। रास्ते में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पूरा मार्ग बैनर-पोस्टर से पटा रहा।




राहुल ने युवाओं में भरा जोश

राहुल गांधी ने युवाओं से ह्वाइट टी-शर्ट में शामिल होने का आह्वान किया था। अग्निवीर परीक्षा में पास व नौकरी पाने की प्रतीक्षा कर रहे नौजवान ह्वाइट टी-शर्ट में पहुंचे तो बड़ी संख्या में लड़कियां भी शामिल हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हूजूम सुबह 9.30 बजे से ही सुभाष चौक पहुंचना शुरू कर दिया था। लंबे अर्से बाद बेगूसराय के लोगों ने कांग्रेस के किसी रैली में इतनी बड़ी भीड़ को जमा होते देखा। लोगों की जुबान से एक ही बात निकल रही थी कि कन्हैया ने खेला कर दिया। राजनीतिक प्रेक्षकों की मानें तो कन्हैया माहौल बनाने की परीक्षा में पास हो गए।


झंडा व पोस्टर से पटा रहा फ्लाईओवर का हरेक पीलर 

राहुल गांधी के आगमन कहिए या पलायन रोको नौकरी दो यात्रा की तैयारी शहर में जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। खासकर फ्लाईओवर का हरेक पीलर पोस्टरों से पटा था। पोस्टर वार ही नहीं लोगों की भीड़ जुटाने में जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह उर्फ सारजन, बेगूसराय के पूर्व विधायक अमिता भूषण, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश उर्फ गरीब दास, कार्यक्रम संयोजक रजनीकांत पाठक, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह तो सफल रहे ही कन्हैया कुमार के जन्म भूमि बीहट की भागीदारी भी बड़ी अहम रही।
बताते चलें कि पश्चिम चंपारण के भितरवा से 16 मार्च से पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा की शुरुआत कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने की थी। बेगूसराय में उनकी 23वें दिन की यात्रा थी जो यादगार यात्रा मानी जा रही है।







Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!