डॉ. अंबेडकर ने जातिवाद, भेदभाव और अस्पृश्यता के खिलाफ निरंतर संघर्ष किया : शिव प्रकाश
Ad Place!

डॉ. अंबेडकर ने जातिवाद, भेदभाव और अस्पृश्यता के खिलाफ निरंतर संघर्ष किया : शिव प्रकाश

THN Network

बछवाड़ा में भीम शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों में पठन सामग्री का वितरण 



BINOD KARN

BACHHWARA/BEGUSARAI : बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर हमलोगों के धरोहर हैं। उन्होंने अपने पूरे जीवन में समाज में व्याप्त जातिवाद उससे उत्पन्न भेदभाव और अस्पृश्यता के खिलाफ निरंतर संघर्ष करते हुए समाजिक न्याय को स्थापित किया। ये बातें बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने बछवाड़ा प्रखंड युवा कांग्रेस के तत्वावधान में मल्लिक टोला नारेपुर में आयोजित भीम शक्ति संवाद कार्यक्रम में कही।

शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने अंतिम अधिवेशन में बाबा साहब के द्वारा प्रदत्त कानून की रक्षा के लिए अपना निश्चय प्रस्ताव पारित किया, जिसमें कहा गया है कि हमारी सरकार बनने पर राष्ट्रीय कानून लाकर आरक्षण की 50% सीमा को खत्म कर उसे और बढ़ाने, केन्द्रीय कानून बनाकर SC/ST सब प्लान को कानूनी आकार देंगें। इन वर्गों की जनसंख्या के अधार पर बजट में हिस्सेदारी तथा तीसरा न्याय संविधान के अनुच्छेद 15(5) में निर्धारित एससी, एसटी तथा ओबीसी के निजी शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण के अधिकार को लागू करवाने का संकल्प लिया गया है।

हिंदू कोड बिल का श्रेय भी डॉ. अंबेडकर को

शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि आज जिस हिंदू कोड बिल की बात होती है उसका श्रेय भी डॉ. अंबेडकर को ही जाता है। वे उस युग के फेमिनिस्ट कहलाते हैं क्योंकि उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। डॉ अंबेडकर ने पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकार की पहली कैबिनेट में कानून और न्याय मंत्री के रूप में अतुलनीय कार्य किए। संविधान सभा में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्होंने इसकी मसौदा समिति की अध्यक्षता की। संविधान प्रत्येक नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता, समानता, न्याय और भेदभाव रहित समाज की गारंटी देता है। इसमें अस्पृश्यता के उन्मूलन और सभी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करने की व्यवस्था की गई है। उनके कई उत्कृष्ट योगदानों के कारण उन्हें भारतीय संविधान का मुख्य वास्तुकार कहा गया है।

कानून और शिक्षा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व योगदान दिया

डॉ. अंबेडकर ने भारतीय कानून और शिक्षा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होंने भारत में न्यायपूर्ण, समतामूलक और आधुनिक राष्ट्र की नींव रखी। डॉ. अंबेडकर का जीवन और उनके विचार आज भी हम सबके लिए प्रेरणा हैं।
इस मौके पर छात्रों के बीच पठन सामग्री का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी, पूर्व मुखिया सीताराम यादव, मंडल अध्यक्ष सुरेश राय, कांग्रेस नेता मुन्ना यादव,युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार, प्रमोद सहनी, लालो पासवान, पैक्स अध्यक्ष अरविंद शर्मा, शंकर मल्लिक, कमलू मल्लिक आदि ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया।







Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!