बेगूसराय में BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक मामले में देर रात मुस्लिम मोहल्ले में पुलिस का छापा, दो शख्स पुलिस की हिरासत में
Ad Place!

बेगूसराय में BJP नेता की बेटी पर एसिड अटैक मामले में देर रात मुस्लिम मोहल्ले में पुलिस का छापा, दो शख्स पुलिस की हिरासत में

THN Network

दो मनचले युवकों ने दिया बखरी एसिड अटैक की घटना को अंजाम, पूछताछ जारी 



BAKHRI/ BEGUSARAI : बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के नगर इलाके में रामनवमी से ठीक पहले शनिवार- रविवार की मध्य रात्रि तकरीबन दो बजे BJP नेता और नगर मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह राठौड़ की 24 वर्षीय पुत्री पल्लवी राठौड़ पर बीती रात उसके घर में सोये हुए अवस्था में अपराधियों द्वारा खिड़की से एसिड अटैक की घटना में पुलिस ने दो शख्स को हिरासत में लिया है तथा पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता कबूल ली है।
भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी फूटेज की जांच के बाद देर रात बखरी पुलिस ने मक्खाचक मुस्लिम मोहल्ले में छापेमारी की तथा तीन मनचले लड़कों को उठा लिया। तीन में से एक लड़के ने जिसका नाम फुलटूस पिता- बदरुद्दीन बताया जाता है उसने घटना में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है। इसके बाद दो लड़कों को पुलिस ने सुबह में छोड़ दिया। फुलटूस की बयान पर सुबह एक अन्य शख्स जो घटना में शामिल था पुलिस ने उसे भी उठा लिया है और गहराई से पूछताछ कर रही है। दूसरे शख्स के नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है। दोपहर बाद आरक्षी अधीक्षक मनीष कुमार इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।

मालूम हो कि इस घटना में लड़की बुरी तरह झुलस गई है तथा उसका इलाज बेगूसराय के अस्पताल में चल रहा है। लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना में लड़की के चेहरे का दायां हिस्सा, आंखें, गर्दन व हाथ आदि बुरी तरह से झुलस गया है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी तथा आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला था, जिसमें पुलिस को दो संदिग्ध युवक रात 1.42 बजे लड़की के घर के खिड़की की तरफ दिखाई दिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए बेगूसराय के SP मनीष कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे थे और मौका मुआयना किया था। SDPO कुंदन कुमार के नेतृत्व में जांच दल मामले में कार्रवाई कर रही है।






Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!