बेगूसराय में राहुल गांधी, सोमवार को 'पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा', में युवाओं में भरेंगे जोश
Ad Place!

बेगूसराय में राहुल गांधी, सोमवार को 'पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा', में युवाओं में भरेंगे जोश

THN Network

ITI मैदान से जीराेमाइल वाया सुभाष चौक, कपसिया  तक जाएगी कन्हैया कुमार की पदयात्रा, नुक्कड़ सभा को भी संबाेधित करेंगे राहुल गांधी



BINOD KARN 

BEGUSARAI : पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा में शामिल होने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को बेगूसराय पहुंच रहे हैं। वे करीब दो किलोमीटर तक कन्हैया कुमार के साथ पैदल यात्रा करेंगे। इस दौरान वे कपसिया के पास नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगे। यात्रा में कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार भी शामिल होंगे। ये बातें रविवार को कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह उर्फ सार्जन सिंह ने कही।

 प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ-साथ सेना भर्ती के परिणाम की आस लगाए सैकड़ों नौजवान भी सहभागी होंगे। ये ऐसे नौजवान हैं जिन्हें सभी एग्जाम पास करने के बाद भी नियुक्ति नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि औद्योगिक नगर बेगूसराय में आसपास के जिलों से बच्चे शिक्षा लेने आते हैं, लेकिन यहां एक भी विश्वविद्यालय नहीं है। बेगूसराय में हम एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोलने की मांग करते हैं और 11 तारीख को पदयात्री अपनी मांगों को लेकर पटना में मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांगों को रखेंगे।

युवाओं के सम्मान के लिए आवाज बुलंद करेंगे : देवेंद्र यादव

AICC सचिव और बिहार के प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी का बेगूसराय आगमन हो रहा है, जिससे आम जानता में उत्साह है। राहुल गांधी बिहार के युवाओं के पलायन के मुद्दे पर पदयात्रा में शामिल होकर इस युवाओं के सम्मान के लिए आवाज बुलंद करेंगे।

कांग्रेस नहीं बल्कि छात्र और नौजवानों की यात्रा है : शिव प्रकाश

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि यह यात्रा कांग्रेस की यात्रा नहीं है बल्कि बिहार के तमाम छात्र और नौजवानों की यात्रा है जो इस प्रदेश में सम्मान के साथ शिक्षा और रोजगार चाहते हैं। मीडिया द्वारा डोमिसाइल पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के एजेंडे में बिहार के छात्रों के साथ बिहार की नौकरियों में न्याय हो इसके लिए डोमिसाइल शामिल है। प्रेस कांफ्रेंस में पलायन रोको नौकरी दो यात्रा के मीडिया इंचार्ज डॉ. पीयूष रंजन झा, ज़िला कांग्रेस के प्रवक्ता रंजीत कुमार और यूथ कांग्रेस में ज़िला अध्यक्ष राहुल कुमार आदि शामिल थे।







Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!