THN Network
तेजस्वी यादव का सरकार पर हमला, MLA सूर्यकांत पासवान ने कहा बखरी में बेटियां असुरक्षित, पुलिस वसूली में व्यस्त
BINOD KARN
BAKHRI/ BEGUSARAI/ PATNA : बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के नगर इलाके में रामनवमी से ठीक पहले शनिवार- रविवार की मध्य रात्रि तकरीबन दो बजे BJP नेता और नगर मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह राठौड़ की 24 वर्षीय पुत्री पल्लवी राठौड़ पर बीती रात उसके घर में सोये हुए अवस्था में अपराधियों ने खिड़की से एसिड अटैक कर बुरी तरह झुलसा दिया है। घटना में लड़की बुरी तरह झुलस गई है तथा उसे तत्काल बखरी के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेगूसराय में प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। लड़की कितनी प्रतिशत जली है इसका पता अभी नहीं चल पाया है, मगर लड़की के चेहरे का दायां हिस्सा, आंखें, गर्दन व हाथ आदि बुरी तरह से झुलस गया है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए बेगूसराय के SP मनीष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। SDPO कुंदन कुमार के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है और अपराधियों का पता लगा रही है।
वहीं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एसिड अटैक की घटना पर सरकार पर करारा हमला किया है। उन्होंने पटना में कहा कि यह कैसी सुशासन की सरकार है जिसमें बखरी में BJP नेता की बेटी को घर में एसिड अटैक किया जाता है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है और सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम है। उन्होंने बखरी की घटना में सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
वहीं बखरी में नर्सिंग होम में भर्ती एसिड अटैक पीड़िता से बखरी MLA सूर्यकांत पासवान ने मुलाकात की तथा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह बखरी में बेटियां असुरक्षित और खौफ़जदा हैं। इलाके में अपराध पर नियंत्रण के लिए विधानसभा में पहले ही टाउन ओपी (TOP) बनाने की मांग किए थे। स्कूल के आसपास और मोहल्लों में मनचले लड़के बेटियों के साथ छेड़खानी करते हैं। लेकिन पुलिस लड़कियों के खिलाफ अपराध की घटनाओं में आमतौर पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। उन्होंने स्थानीय पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि बखरी पुलिस का अपराधियों और थाना के दलालों से सांठगांठ है, वे शराब माफिया से मिले हुए हैं और शराब बेचने वालों से चुंगी वसूलने में व्यस्त रहते हैं।
घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए BJP के बेगूसराय जिला प्रवक्ता सिधेश आर्य ने कहा कि सुशासन की सरकार में इस प्रकार की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। पुलिस जांच में जुटी हुई है, मगर BJP घटना का अविलंब उद्भेदन, अपराधियों की शिनाख्त कर उसकी गिरफ्तारी तथा स्पीडी ट्रायल चला कर विधिसम्मत कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करने की मांग करती है।