THN Network
बेगूसराय में कांग्रेस की पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा 14 किलोमीटर की, कन्हैया के साथ राहुल गांधी दो किलोमीटर पदयात्रा करेंगे
BINOD KARN
BEGUSARAI : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की 7 अप्रैल को होने वाले पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा में लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे। कन्हैया के साथ करीब 2 किलोमीटर पदयात्रा कर राहुल लोगों से मुलाकात भी करेंगे। पदयात्रा को लेकर कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पदयात्री आज देर रात तक बेगूसराय के आईटीआई मैदान पहुंच जाएंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रंजीत कुमार मुखिया ने बताया कि कल रामनवमी की वजह से पदयात्रा स्थगित रहेगी। 7 अप्रैल की सुबह आईटीआई मैदान से यह पदयात्रा शुरू होगी। इसको लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है और शहर में जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में जन्मभूमि को कर्मभूमि बनाना है और राहुल गांधी के साथ कन्हैया की बड़ी तस्वीर लगाई गई है। यह पदयात्रा शहर के आईटीआई मैदान से शुरू होकर शहर का भ्रमण करते एनएच 31 के रास्ते करीब 14 किलोमीटर पदयात्रा करते हुए जीरो माइल राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा के समक्ष समाप्त होगी।
पदयात्रा को लेकर आयोजित बैठक में शनिवार को जिला कमेटी के उपाध्यक्ष रामविलास सिंह ने बताया कि राहुल गांधी उलाव हवाई अड्डा पर हेलीकॉप्टर से पंहुचेंगे और पदयात्रा में शामिल होंगे। शहर भर में राहुल गांधी का स्वागत करते हुए बैनर लगाए गए हैं।
पदयात्रा को लेकर कार्यक्रम संयोजक रजनीकांत पाठक ने कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और तैयारी को लेकर चर्चा की। रजनीकांत पाठक ने कहा कि पश्चिम चंपारण के भितरवा से 16 मार्च से यह पदयात्रा पलायन रोकने को लेकर कन्हैया कुमार के द्वारा शुरू की गई है। स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं।
बैठक में लखन पासवान, सुबोध कुमार, मुरलीधर मुरारी, चुनचुन राय, हारून रसीद, उमेश सिंह, मिथिलेश झा, रामप्रकाश सिंह, सुनील सिंह, रणजीत कुमार, रामस्वार्थ साह, सतीश कुमार वीरू, रामसागर सिंह, रामचंद्र सिंह, दिवाकर सिंह, रामकुमार चौधरी, संजीव कुमार, अंजनी सिंह, राजीव कुमार, शिवकुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, संजय सिंह, गिरधर गोपाल, विक्रम कुमार, सार्थक कुमार डोडो, राजनदेव पासवान, दिवाकर कुमार, सुबोध झा, रामाशीष सहनी आदि शामिल रहे।