बंधनों से जो मुक्त करे वो शिक्षा है : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
Ad Place!

बंधनों से जो मुक्त करे वो शिक्षा है : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

THN Network

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बेगूसराय में वर्ल्ड व्यू एकेडमी स्कूल का किया उद्घाटन


BINOD KARN 

BEGUSARAI : हमारी संस्कृति में विद्या का यह महत्व है कि जो विद्याविहीन है उसे हमारी संस्कृति इंसान भी मानने को तैयार नहीं है। जिन बंधनों में बंधकर बच्चा पैदा होता है इंसान पैदा होता है उन बंधनों से जो मुक्त करे वो शिक्षा है। जो बंधनों से मुक्त कर दे वो िवद्या है। ऐसी क्षमता पैदा होनी चाहिए कि दूसरों को कि बात समझा सके। ये बातें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को बेगूसराय के मोहनपुर स्थित वर्ल्डव्यू एकेडमी स्कूल के उद्घाटन समारोह में कही। इससे पहले राज्यपाल ने फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद वृक्षारोपण और स्कूल का निरीक्षण किया।

समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं शिक्षा का प्रचार-प्रसार देखता हूं तो मेरे अंदर नई ऊर्जा का संचार होता है। यह खुशी की बात है कि उच्च आधारभूत संरचना वाले इस विद्यालय की स्थापना ग्रामीण अंचल में की गई है। यह विद्यालय न केवल लोकप्रिय बनेगा बल्कि यहां से जो बच्चे शिक्षा प्राप्त कर निकलेंगे वो अपने लिए, अपने परिवार के लिए, अपने राज्य व देश के साथ-साथ मानवता के लिए बहुत प्रभावी कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अपने अंदर ये योग्यता पैदा कीजिए कि सामने से नजर आने वाली अनेकता के पीछे आत्मा की जो आत्मा की एकता है उसको अनुभव कर सकें और हम उसे देख सकें।

भारतीय संस्कृति ही ऐसी जिसका दृष्टिकोण सार्वभौमिक

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि भारतीय संस्कृति ही दुनिया में ऐसी संस्कृति है जिसका सार्वभौिमक दृष्टिकोण है। हमारी संस्कृति में इंसान को उसकी खाल का रंग क्या है, वह किस भाषा में बोलता है। पुरुष है या स्त्री, यह नहीं देखता। भारत प्राचीन संस्कृति है और किसी भी संस्कृति की आलोचना नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सारे शास्त्रों का, सारे पुराणों का निचोड़ यह है कि दूसरे का उपकार करना पुण्य है और दूसरे का अहित करना पाप है। इसके अलावा पाप या पुण्य की कोई दूसरी परिभाषा नहीं हो सकती है। 

छोटे-छोटे खानों में बांटना हमारी संस्कृति नहीं

उन्होंने जी 20 सम्मेलन के ध्येय वाक्य वसुधैव कुटुंबम्क का उदाहरण दिया। कहा कि ये मेरा है, ये तेरा है कहकर अपने आपको छोटे-छोटे खानों में बांटना हमारी संस्कृति नहीं है। उदार चरित्र वाले व्यक्ति के लिए पूरा संसार ही परिवार है। वर्ल्डव्यू का मतलब अपने बच्चों में सार्वभौमिक दृष्टिकोण विकसित करना है।

यहां के बच्चे देश की राजनीति का नेतृत्व करेंगे : अशोक चाैधरी

ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यहां के बच्चे देश की राजनीति का नेतृत्व करेंगे। 25-30 साल बाद बेगूसराय के लोग आपको और आपके प्रयास को सराहेंगे कि ऐसे स्कूल से इस तरह की शिक्षा मिली। यह विद्यालय बच्चों के उज्जलव भविष्य का निर्माण करेगा। वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों को 20 सीटें भी नहीं मिलने वाली हैं।
कार्यक्रम को ग्रामीण कार्य मंत्री डाॅ. अशोक चौधरी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय चौधरी ने भी संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के संचालक नवनीत कुमार ने किया। मंच संचालन शिक्षाविद् डॉ. सुरेश प्रसाद राय ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन वर्ल्डव्यू एकेडमी की सचिव मोनिका सिंह ने किया। इस अवसर पर चेरिया बरियारपुर के विधायक राजवंशी महतो, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय, मेयर पिंकी देवी, पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार, भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर आदि मौजूद थे।







Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!