सिमरिया में गंगा महाआरती में बुधवार शाम शामिल होने आ रहे हैं Aristo Pharma के CMD उपेंद्र शर्मा
Ad Place!

सिमरिया में गंगा महाआरती में बुधवार शाम शामिल होने आ रहे हैं Aristo Pharma के CMD उपेंद्र शर्मा

THN Network

5 बजे संध्या में होगी गंगा महाआरती, सिमरिया धाम में कल्पवास मेला का 14वां साल



BINOD KARN 

BEGUSARAI : चर्चित दवा कंपनी Aristo Pharma के CMD उपेंद्र शर्मा बुधवार को सिमरिया में गंगा महाआरती में शामिल होने आ रहे हैं। साल 2011 से जब से कल्पवास मेले में गंगा महाआरती का आयोजन किया जा है बीते 14 वर्षों में यह पहला मौका है जब किसी कोरपोरेट कंपनी के CMD गंगा महाआरती में यजमान बनने जा रहे हैं। इसे लेकर कुंभ सेवा समिति बुधवार को आयोजित गंगा महाआरती को भव्य बनाने में जुटी हुई है। 
इसकी तैयारी को लेकर कुंभ सेवा समिति के अध्यक्ष सह आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. नलिनी रंजन ने मंगलवार को पन्हास गार्डन में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि विश्व प्रसिद्ध फार्मा कंपनी Aristo Pharmaceuticals के CMD उपेंद्र शर्मा उर्फ भोला बाबू बुधवार को होने वाली गंगा महाआरती का मुख्य यजमान बनाया गया है। उन्होंने उनके आगमन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि समिति उनके स्वागत की तैयारी में जुटी है। सिमरिया धाम में 2011 में पहली बार अर्द्ध कुंभ लगाया गया था। तब से प्रत्येक 4 वर्ष पर कुंभ -अर्द्ध कुंभ का आयोजन किया जाता है, परंतु कुंभ सेवा समिति कल्पवास मेला के दौरान पूरे एक महीने तक संध्या समय वाराणसी के पंडितों द्वारा गंगा आरती कराती आ रही है।

 


सिमरिया धाम के विकास के लिए उपेंद्र शर्मा कर सकते हैं कुछ घोषणा : रजनीश

कुंभ सेवा समिति के महासचिव और Ex. MLC रजनीश कुमार ने बताया कि सिमरिया धाम के विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी है। यही वजह है कि केंद्र और बिहार सरकार का कई प्रोजेक्ट यहां चल रहा है। Aristo Pharma के CMD उपेंद्र शर्मा सामाजिक सरोकार जुड़े रहने वाले लोग हैं। अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने के उद्देश्य से ही वे सिमरिया आ रहे हैं। गंगा महाआरती करने के पश्चात वे यहां के विकास कार्यों में योगदान के लिए अहम घोषणा कर सकते हैं।
आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर ने बताया कि बुधवार को छठ महापर्व का खरना है। इस कारण प्रतिदिन शाम 7 बजे होने वाली गंगा महाआरती शाम 5 बजे आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ताकि श्रद्धालु भक्तों को कोई असुविधा नहीं हो।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुंभ सेवा समिति के विश्व रमण सिंह, विश्व रंजन सिंह राजू, शुभम कुमार, डॉ. रंजन चौधरी, कुमार भवेश, नीरज शांडिल्य आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!