शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के मुद्दे पर AIYF का जिला सम्मेलन 16 मार्च को बखरी में : अभिनव
Ad Place!

शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के मुद्दे पर AIYF का जिला सम्मेलन 16 मार्च को बखरी में : अभिनव

THN Network

मंसूरचक में डिग्री कॉलेज की स्थापना एवं गोविंदपुर पंचायत में खेल मैदान की व्यवस्था करने संबंधी प्रस्ताव के साथ पंद्रह सदस्यीय कमिटी गठित

सर्वसम्मति से गौतम अध्यक्ष, दुर्गा दास सचिव एवं सचिन सह सचिव चुने गये


MANSURCHAK /BEGUSARAI : देश और प्रदेश में युवा विरोधी ठगों की सरकार है जिसके कारण युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। इसके खिलाफ संगठन लगातार युवाओं को गोलबंद कर रहा है। बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना, बेगूसराय के कारखानों में स्थानीय युवाओं को रोजगार की गारंटी, जिले में मेडिकल कॉलेज शीघ्र शुरू करने, सभी प्रखंड मुख्यालयों में आधुनिक अस्पताल की व्यवस्था करने सहित युवा हितैषी विभिन्न माँगों को लेकर 16 मार्च को बखरी में एआईवाईएफ का जिला सम्मेलन आयोजित है। इसके लिए पूरे जिले में युवाओं को गोलबंद किया जा रहा है ताकि आगामी संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जा सके। उपर्युक्त बातें तेमुआ चौपाल सामुदायिक भवन में आयोजित एआईवाईएफ गोविंदपुर-01 पंचायत शाखा सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला संयोजक सह प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव कुमार अकेला ने कहा। 

शाखा सम्मेलन में मौजूद युवाओं को जानकारी दी कि संगठन के पूर्व नेता युवाओं की समस्याओं को लेकर विधानसभा में लगातार आवाज बुलंद करने वाले बखरी MLA सूर्यकांत पासवान बतौर स्वागताध्यक्ष मेजबानी कर रहे हैं। पूरे जिले के नौजवान प्रतिनिधि शाखा एवं अंचल सम्मेलन के माध्यम से बड़ी संख्या में जिला सम्मेलन में शामिल होने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने मंसूरचक से भी अधिक से अधिक संख्या में प्रतिनिधि चुनकर बखरी में आयोजित जिला सम्मेलन में शामिल होने का अपील किया। संगठन के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य राम नरेश महतो ने कहा कि मोदी सरकार के युवा विरोधी नीतियों के कारण आज देश के युवा रोजी रोटी के लिए सड़कों पर खाक छान रही है जबकि उसने युवाओं से हर वर्ष 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था।जिसमें मोदी सरकार पूरी तरह विफल रही है। नौजवानों को भगत सिंह से प्रेरणा लेकर भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून लागू करवाने के लिए मजबूत संगठन बनाकर आंदोलन करने की जरूरत है ताकि देश के युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए रोजगार मिल सके। शाखा सम्मेलन में सर्वसम्मति से 15 सदस्यीय गोविंदपुर-01 पंचायत शाखा कमिटी गठित किया गया जिसके गौतम कुमार-अध्यक्ष, दुर्गा दास-सचिव एवं सचिन कुमार- सह सचिव चुने। सम्मेलन की अध्यक्षता राजवंशी कुमार ने किया। शाखा सम्मेलन में सर्वसम्मति से मंसूरचक में डिग्री कॉलेज की स्थापना करने एवं गोविंदपुर पंचायत में खेल मैदान की व्यवस्था करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया। शाखा सम्मेलन में शामिल नौजवानों ने हमारा उद्देश्य भगत सिंह के सपनों का देश, बेकारों को काम दो या दस हजार रू बेकारी भत्ता दो, दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना करो, मंसूरचक प्रखण्ड में डिग्री कॉलेज की स्थापना करो, गोविंदपुर में खेल मैदान की व्यवस्था करो, शहीदों के रास्ते आगे बढ़ो, नौजवान एकता जिंदाबाद आदि अपने माँगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी किया। सम्मेलन में राजन कुमार, राहुल कुमार, शशीरंजन कुमार, प्रेम कुमार, अमर कुमार, रंजन कुमार, धर्मवीर कुमार, नीरज कुमार आदि प्रमुख थे।


















Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!