राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां करेंगे बेगूसराय के मोहनपुर में वर्ल्ड व्यू एकेडमी स्कूल का उद्घाटन
Ad Place!

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां करेंगे बेगूसराय के मोहनपुर में वर्ल्ड व्यू एकेडमी स्कूल का उद्घाटन

THN Network

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, सुरेंद्र मेहता और LNMU के कुलपति होंगे अतिथि

स्कूल के संस्थापक नवनीत कुमार ने कहा- हम बच्चों को वो देंगे जाे वो चाहते हैं



BINOD KARN 

BEGUSARAI : जब हम बच्चों को मनोनुकूल वातावरण देंगे तो निश्चित रूप से बच्चा वह बन सकेगा जो वह चाहता है। हमारा प्रयास भी ऐसा है कि हम वही दें जो बच्चे चाहते हैं। पढ़ाई केवल ऐसी न रहे कि वह डॉक्टर या इंजीनियर ही बने। हम बच्चों को ग्लोबल सिटीजन बनाएंगे। ऐसा करने से आगे चलकर उन्हें खुद में कोई कमी नहीं दिखेगी। ये बातें मोहनपुर स्थित वर्ल्ड व्यू एकेडमी के संस्थापक नवनीत कुमार ने शुक्रवार को विद्यालय परिसर में पत्रकार वार्ता में कही। 
उन्होंने कहा कि शनिवार को विद्यालय का विधिवत उद्घाटन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी उपस्थित रहेंगे।
नवनीत कुमार ने बताया कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का हेलीकॉप्टर ITI मैदान बेगूसराय में उतरेगा। जहां से वे सड़क मार्ग से मोहनपुर स्थित विद्यालय आएंगे। यहां करीब 1:00 बजे स्कूल का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात परिसर में वृक्षारोपण करेंगे और विद्यालय का निरीक्षण करेंगे।

ग्रामीण परिवेश में स्कूल खोलने का कारण

नवनीत कुमार ने बताया कि वे शहरी इलाके में भी स्कूल खोल सकते थे, लेकिन उन्होंने ग्रामीण परिवेश को ही चुना। इसके पीछे का कारण बताया कि यहां बच्चों को प्रदूषणमुक्त वातावरण मिलेगा तो उनकी एक्टीविटी बढ़ेगी। जिले में जितने भी विद्यालय संचालित हैं उनकी तुलना में हमारा फी स्ट्रक्चर कम है। हम जो संसाधन और परिवेश बच्चों को देंगे वह उन्हें ग्लोबल सिटीजन बनाएगा। यहां उन्हें पढ़ाई के अलावा फिलहाल तैराकी और घुड़सवारी भी सिखाई जाएगी।

अत्यधिक खर्च करने के बावजूद बेहतर परिणाम नहीं मिल रहे

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डाॅ. सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि ज्ञान के साथ-साथ संस्कार भी देना जरूरी है। यहां शिक्षा के साथ-साथ सच्ची शिक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज बेगूसराय जिले के कई अभिभावक हैं जो बच्चों को पढ़ने के लिए राज्य के बाहर मेट्रो शहर भेजते हैं। पढ़ाई में भारी भरकम रुपए खर्च करते हैं, लेकिन जितना इनपुट दे रहे हैं उतना आउटपुट नहीं मिल रहा। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर वर्ल्ड व्यू एकेडमी स्कूल को खोलने का निर्णय लिया गया।







Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!