महिला स्वरोजगार की दिशा में राष्ट्रीय महिला कांग्रेस व Ex. MLA अमिता भूषण की बड़ी पहल
Ad Place!

महिला स्वरोजगार की दिशा में राष्ट्रीय महिला कांग्रेस व Ex. MLA अमिता भूषण की बड़ी पहल

THN Network

अमिता भूषण की पहल, वीरपुर प्रखंड के पकड़ी गाँव में सेनेटरी पैड उत्पादन एवं भेंडिंग मशीन लगा



BINOD KARN 

BEGUSARAI : बेगूसराय सदर के EX MLA अमिता भूषण की पहल पर बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के वीरपुर प्रखंड के पकड़ी गाँव में सेनेटरी पैड उत्पादन एवं भेंडिंग मशीन लगाया जा रहा है। इसका दोहरा लाभ स्थानीय स्तर पर सैकड़ों लोगों खासकर महिलाओं को मिलेगा। इसे लेकर मंगलवार को मशीन चलाने और उत्पादन की प्रक्रिया के लिए दर्जनों महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
 अमिता भूषण की इस पहल के दो पक्ष हैं। एक तो इसके संचालन और पैड निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने से सैकड़ों महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध होंगे। वहीं इससे स्थानीय महिलाओं के स्वास्थ्य, उनकी गरिमा और गोपनीयता की सुरक्षा होगी। अमिता भूषण की इस पहल को सराहते हुए अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लाम्बा ने कहा है कि अमिता भूषण की पहल अनूठी है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए हर स्तर पर सहयोग की है और करती रहेगी।
उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस की यह पहल स्थानीय स्तर पर कुटीर उद्योग और स्वरोजगार क़े क्षेत्र में क्रान्तिकारी कदम साबित हो सकता है। महिला कांग्रेस ने आश्वासत किया है कि ऐसी पहल वृहत स्तर पर की जाएगी ताकि महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाया जा सके। कांग्रेस के आर्थिक न्याय की गारंटी की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। इसके लिए अमिता भूषण ने राष्ट्रीय महिला कांग्रेस के प्रति आभार भी प्रकट किया। बातचीत के दौरान श्रीमती भूषण ने बताया कि उनकी ओर से इसकी शुरुआत की गई है। अगले कुछ दिनों में इस प्रयास की सफलता का आंकलन करते हुए अन्य जगहों पर भी इसे लगाने की कोशिश की जाएगी। कई अन्य रोजगारपरक योजनाओं पर भी वह गंभीरता से विचार कर रही हैं जिसके माध्यम से लोगों को रोजगार का अवसर उपलब्ध हो सकेगा। 
अमिता भूषण का मानना है की सरकार की उदासीनता से रोजगार की स्थिति भयावह हो रही है। पलायन बढ़ता जा रहा है। सरकार अगर स्वयं ऐसे पहल को बढ़ावा दे तो बिहार में रोजगार का भारी सृजन हो सकता है। श्रीमती भूषण ने उत्पादित सामग्री के क्रय, वितरण और विपणन में भी अपने स्तर से सहयोग का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का रोजगार के सन्दर्भ में विजन साफ है जिसके तहत ही आज महिला कांग्रेस और अलका लाम्बा के सहयोग से यह पहल जमीन पर उतर पा रहा है। 
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम क़े दौरान महिला कांग्रेस की ओर से महिला बिहार प्रभारी प्रीती उपाध्याय, प्रशिक्षक मो. शबीर, पंचायत समिति सदस्य वीणा देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी, सुहागी देवी, आशा देवी, किरण देवी, स्मिता कुमारी, काजल देवी, अंजलि कुमारी सहित सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही।
गौरतलब हो कि राजनीति में ऐसे अवसर विरले ही देखने को मिलते हैं जब कोई नेता चुनाव में पराजय के बाबजूद अपने चुनावी वादों पर खड़ा उतरने का प्रयास करता हो। बेगूसराय सदर की पूर्व विधायक अमिता भूषण लंबे अर्से तक महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रही हैं। उन्होंने बीते विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी अभियान क़े दौरान लोगों से स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने का वादा की थी। चुनाव हारने के बाद भी वह उस वादे की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रही है।

















Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!