THN Network
होली मिलन समारोहों में स्थानीय गीत पर जमकर लगे ठुमके, लोगों ने जमकर किया एंज्वॉय
BINOD KARN
BEGUSARAI : होली पर शुक्रवार को बेगूसराय में जमकर रंग-गुलाल उड़े और लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से होली का जश्न मनाया और एंज्वॉय किया। चुनावी साल हो और होली पर राजनीतिक रंग ना चढ़े यह भी नहीं हो सकता था। सो इस मौके पर विभिन्न नेताओं ने होली मिलन समारोह के आयोजनों के बहाने अपनी सक्रियता और ताकत का एहसास कराया।
एक ओर जहां Ex. MLC और BJP के सीनियर नेता रजनीश कुमार ने मॉर्निंग वाकर के सदस्यों के अनुरोध पर पनहास गार्डन एंड रिसोर्ट में होली मिलन समारोह में समा बांध दिया। होली के स्थानीय गीत पर ठुमके लगाने से वह खुद को नहीं रोक पाए और खूब मस्ती की।
पनहास गार्डन एंड रिसोर्ट में ही एक दिन पहले यानी गुरुवार को आयोजित होली मिलन समारोह में मटिहानी से JDU MLA राज कुमार सिंह ने अपने मधुर आवाज़ से जलवे बिखेरे। लोगों ने उनकी आवाज़ को बहुत पसंद किया, खूब ताली बजे और श्रोताओं का उन्होंने दिल जीत लिया। इस प्रकार से बेगूसराय शहर में कई होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, मगर सबसे ज्यादा चर्चा इन दो होली मिलन समारोह की रही।