कसबा के दुष्कर्म आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से जल्द मिले सजा : Ex. MLA अमिता भूषण
Ad Place!

कसबा के दुष्कर्म आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से जल्द मिले सजा : Ex. MLA अमिता भूषण

THN Network


पीड़िता से मिलने पहुंची Ex. MLA अमिता भूषण 

BINOD KARN 

BEGUSARAI : जिले के बलिया अनुमंडल के कसबा गांव में पिछले दिनों नाबालिग बच्ची से हुए दुष्कर्म की घटना को शर्मनाक बताते हुए कांग्रेस की Ex. MLA सह महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमिता भूषण ने आरोपितों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग सरकार से की है। अमिता भूषण पीड़िता बच्ची और उसके परिजनों से मिलने सोमवार को पहुंची थी।
 घटना के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे अत्यंत निंदनीय और समाज को कलंकित करने वाला बताया है। श्रीमती भूषण ने सवालिया लहजे में सरकार और उसके तंत्र से पूछा है कि क्या सरकार और उसके नुमाइंदो में इतनी शर्म भी नहीं रही कि ऐसे जघन्य घटना पर अपनी संवेदना भी व्यक्त कर सके। घटना के इतने दिनों बाद भी पीड़िता व उसके परिजनों से सरकार, मानवाधिकार टीम और महिला आयोग की टीम को इस घटना के संज्ञान लेने की फुर्सत नहीं मिली। 

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर सरकार व उनके नुमाइंदो की चुप्पी यही साबित करती है कि सरकार सिर्फ दिखावे को चल रही है। उसे न तो राज्य में बढ़़ते अपराध की चिंता है और न मानवीय संवेदनाओं की। गिरफ्तार अपराधियों को पोस्को एक्ट के तहत स्पीडी ट्रायल करके कड़ी सजा मिले इसके लिए हम सबों को मुखर होना पड़ेगा। सरकारी उदासीनता से स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। बावजूद गांव के लोगों को प्रशासन और न्यायालय से उम्मीद है। स्थानीय लोगों का संयम काफी सराहनीय है। सरकार मामले को गंभीरता से ले नहीं तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन और सड़कों पर उतरने को बाध्य होगी। बेगूसराय सदर की Ex. MLA अमिता भूषण के साथ बलिया पूर्व प्रखंड अध्यक्ष हारून रशीद, बलिया नगर अध्यक्ष तारिक उर्फ पप्पु, छोटे, ताहिर, अख्तर हुसैन, कुमार रत्नेश टुल्लू आदि उपस्थित थे। मौके पर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को घटना के संदर्भ में पूरी जानकारी दी।

















Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!