दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना और उलाव हवाई अड्डा से उड़ान शुरू करने की घोषणा नहीं करना नौजवानों के साथ धोखा : अभिनव
Ad Place!

दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना और उलाव हवाई अड्डा से उड़ान शुरू करने की घोषणा नहीं करना नौजवानों के साथ धोखा : अभिनव

THN Network



खोदाबंदपुर के तेतराही में AIYF बारा पंचायत शाखा सम्मेलन आयोजित कर कमिटी गठित


KHODABANDPUR/ BEGUSARAI : नीतीश सरकार के बजट में बेगूसराय जिला के युवाओं के साथ धोखा किया गया है। दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है लेकिन नीतीश सरकार द्वारा उसे फिर नजरअंदाज कर दिया गया है। उलाव हवाई अड्डा उच्च क्षमता का होने के बावजूद नियमित उड़ान शुरू करने की घोषणा नहीं करना बेगूसराय के साथ धोखा है। कृषि आधारित रोजगार सृजन करने पर पूरी तरह चुप्पी साध लिया गया है। CM नीतीश कुमार द्वारा कई वर्षों पूर्व बेगूसराय में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा भी छलावा साबित हुआ। बिहार की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से युवा विरोधी है इसके खिलाफ गोलबंद होने की जरूरत है। उपर्युक्त बातें ऑल इण्डिया यूथ फेडरेशन (AIYF) के जिला संयोजक सह प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव कुमार अकेला ने खोदाबंदपुर अंचल के मेघौल, दौलतपुर, सागी सहित विभिन्न पंचायतों में सघन सदस्यता अभियान एवं तेतराही में आयोजित बारा पंचायत शाखा सम्मेलन के दौरान नौजवानों को संबोधित करते हुए कही।

 उन्होंने कहा कि शाम्हो में पुल निर्माण की घोषणा कर नेताओं द्वारा ठग लिया गया है। चरम महंगाई, बेरोजगारी के बावजूद राज्य के युवाओं को लेकर कोई रोडमैप नीतीश सरकार के बजट में नहीं है। नौजवानों को पूरी तरह से सरकार ने नजरअंदाज कर दिया है। उन्होंने युवाओं से 16 मार्च को बखरी में आयोजित संगठन के जिला सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अपील किया। तेतराही में आयोजित बारा पंचायत एआईवाईएफ शाखा सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया उदयचन्द्र झा ने कहा कि नौजवानों को अपने हक के लिए क्रांतिकारी विचारों से लैस होकर एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा तभी बेहतर भविष्य का निर्माण संभव हो सकेगा।
 AIYF भगत सिंह सरीखे अमर क्रांतिकारियों के विचारों आदर्शों पर चलने वाला नौजवानों का हितैषी इकलौता संगठन है। इसलिए इससे जुड़कर संगठन को मजबूत बनायें। तेतराही में आयोजित बारा पंचायत शाखा सम्मेलन की अध्यक्षता मो जमशेद ने किया। सर्वसम्मति से पंद्रह सदस्यीय पंचायत कमिटी गठित किया गया जिसके अध्यक्ष मो ओसामा, सचिव प्रिंस कुमार एवं सह सचिव ललन कुमार चुने गये। मौके पर विनोद कुमार, नवीन कुमार, मो अफसार, नेमत, अफजल, नवनीत कुमार, मदन यादव, बसंत कुमार, राजा, रंजीत, संजीत आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। बखरी में 16 मार्च को आयोजित एआईवाईएफ के जिला सम्मेलन में शामिल होने की रूपरेखा तैयार किया गया और प्रतिनिधियों का चयन किया गया।


















Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!