THN Network
विनोद कुमार चौधरी फाउंडेशन की ओर से दरभंगा विश्वविद्यालय में आयोजित हुई प्रतियोगिता
DARBHANGA : दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष व सामाजिक संकाय के डीन रहे वरिष्ठ राजनेता स्वर्गीय विनोद कुमार चौधरी की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम विनोद कुमार चौधरी फाउंडेशन की ओर से हुआ। इसमें विश्वविद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं के बीच भाषण और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर दिलीप कुमार चौधरी और सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर शाहिद हसन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के अंत में बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी ने पुरस्कार वितरण किया।
स्वर्गीय चौधरी की पुत्री और फाउंडेशन की डायरेक्टर पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा कि सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालय विभागों से भाषण प्रतियोगिता के लिए तीन-तीन छात्र-छात्राओं और क्विज प्रतियोगिता के लिए दस-दस छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि फाउंडेशन के द्वारा नियमित रूप से ऐसे कार्यकर्मों का आयोजन भविष्य में भी किया जाता रहेगा। यही पिताजी स्मृति को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
भाषण प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में प्रथम पुरस्कार सफ़ीना महफ़ूज़, द्वितीय पुरस्कार खुशी रॉय और तृतीय पुरस्कार प्रिया कुमारी को प्राप्त हुआ जबकि छात्र वर्ग में प्रथम पुरस्कार राजवंश कुमार, द्वितीय पुरस्कार अक्षय कुमार झा और तृतीय पुरस्कार निशांत कुमार को मिला। क्विज प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम पुरस्कार अमन कुमार झा, द्वितीय पुरस्कार राजवंश कुमार और तृतीय पुरस्कार अनुराग कुमार को प्राप्त हुआ, जबकि छात्रा वर्ग में प्रथम पुरस्कार शांभवी श्रेया, द्वितीय पुरस्कार रचना झा और तृतीय पुरस्कार श्रुति रिया को प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को विशेष पुरस्कार और नक़द राशि तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिये गए।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में WIT के डायरेक्टर प्रोफेसर अजयनाथ झा, प्रोफेसर वीएन झा, प्रोफेसर अजीत कुमार चौधरी, प्रोफेसर यूके दास, डॉ. सरोज चौधरी और NSS के हेड प्रोफेसर आर एन चौरसिया शामिल हुए।