THN Network
इफ्तार पार्टी में DM, DDC सहित पदाधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
BINOD KARN
BEGUSARAI : पैग़ाम-ए-आमन कमेटी की ओर से पन्हास गार्डन में शुक्रवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जो भाईचारा का संदेश देने में सफल रहा। "पैगाम-ए-अमन" कमेटी न सिर्फ रोजा के अवसर पर समारोह आयोजित करती है बल्कि होली व छठ पर्व के मौके पर भी कार्यक्रम आयोजित कर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में पहल करती रही है। इस कमेटी में जिले के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता व चिकित्सक शामिल हैं। कमेटी समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही है।
पन्हांस गार्डन में आयोजित इफ्तार पार्टी में सभी तबकों के लोग दिखे। खास बात यह रही कि इस आयोजन में जाति-धर्म मिटता दिखाई दिया। लेकिन भाजपा के नेताओं की बात तो छोड़िए कोई प्रमुख कार्यकर्ता भी नहीं दिखा। इफ्तार पार्टी में DM तुषार सिंगला, DDC सोमेश बहादुर माथुर, Ex. MLA अमिता भूषण, आर्यभट्ट के निदेशक प्रो., अशोक कुमार सिंह अमर, युवा कांग्रेस के नेता रत्नेश कुमार टुल्लू, सामाजवादी नेता चितरंजन सिंह, मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजय कुमार प्रमुख रूप से शामिल थे।
अतिथियों की सेवा-सत्कार में कमेटी के संरक्षक डॉ नलिनी रंजन सिंह, डॉ संजय कुमार, पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, पूर्व पीपी मंसूर आलम, अध्यक्ष मो. अहसान, सचिव डॉ अमित गौरव, उपाध्यक्ष अरुण पासवान, पूर्व सचिव डॉ रंजन कुमार, डॉ राहुल कुमार, अधिवक्ता रविश कुमार व कोषाध्यक्ष मो. इमरान आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।