बिहार बजट : बेगूसराय को कैंसर अस्पताल का तोहफा, कैंसर अस्पताल, खुलने पर रोगियों को मिलेगी बड़ी राहत
Ad Place!

बिहार बजट : बेगूसराय को कैंसर अस्पताल का तोहफा, कैंसर अस्पताल, खुलने पर रोगियों को मिलेगी बड़ी राहत

THN Network

बजट 2025-26 में बेगूसराय में कैंसर अस्पताल खोलने की घोषणा

साल 2022 से 23 तक 22 हजार लोगों की स्क्रीनिंग तो वर्ष 2024 में 27,943 की स्क्रीनिंग

BINOD KARN 

BEGUSARAI : वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में बजट 2025-26 पेश करते हुए  बेगूसराय में कैंसर अस्पताल खोलने की घाेषणा की। उन्होंने सदन को बताया कि जिले में कैंसर के रोगियों की संख्या बहुत है। 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपये वाले बजट में स्वास्थ्य के लिए 20,335 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। बेगूसराय में कैंसर अस्पताल बनने से न सिर्फ बेगूसराय बल्कि पड़ोसी जिले खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर सहित अन्य जिलों को लाभ होगा।

विभागीय रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2022 से नवंबर 2023 तक जिला जांच केंद्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए शिविरों में कुल 22,122 लोगों की स्क्रीनिंग की गई थी। इसमें ओरल कैंसर के 24, ब्रेस्ट कैंसर के 10, सर्वाइकल के 10 एवं अन्य प्रकार के कैंसर के 22 मरीज मिले थे। वहीं वर्ष 2024 में जनवरी से दिसंबर तक कुल 27,943 लोगों की स्क्रीनिंग की गई थी। इसमें ओरल कैंसर के 28, ब्रेस्ट कैंसर के 18, सर्वाइकल के 2 एवं अन्य प्रकार के कैंसर के 9 मरीज मिले थे। जबकि इस साल जनवरी में ब्रेस्ट कैंसर की एक मरीज मिली है।
रिपोर्ट बताती है कि दिसंबर 2022 से नवंबर 2023 तक मुंह के कैंसर के 497 संदिग्ध, 124 अतिसंदिग्ध पाए गए हैं। वहीं ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जिला 8544 महिलाओं की जांच स्क्रीनिंग की गई। इसमें ब्रेस्ट कैंसर के 187 संदिग्ध एवं 34 अति संदिग्ध पाए गए हैं। सर्वाइकल कैंसर को लेकर 2583 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई है। इसमें सर्वाइकल कैंसर के 318 संदिग्ध पाए गए हैं।
चिकित्सकों के अनुसार, जिले के भूगर्भ जल में आयरन एवं आर्सेर्निक की मात्रा अधिक है। हालांकि अब तक आयरन, आर्सेनिक एवं फ्लोराइड आदि के कारण कितने लोग प्रभावित होकर कैंसर के मरीज बने है इस संबंध में अबतक जिला में किसी प्रकार के सर्वे आदि की जानकारी नहीं मिल पाई है।


















Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!