THN Network
मध्य विद्यालय, बीहट के नौंवें प्रारंभिक दीक्षांत उत्सव में शामिल हुए ACS डॉ एस सिद्धार्थ
बच्चों के साथ किया संवाद, विद्यालय की पत्रिका "कलरव" का किया विमोचन
BINOD KARN
BEGUSARAI : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस सिद्धार्थ ने सोमवार को जिले के मध्य विद्यालय बीहट में दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षकों से कहा है कि वे केवल स्कूल आना-जाना और समय पर हाजिरी बनाने तक ही अपने को सीमित नहीं रखें। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दीजिए ताकि उनमें गुण आएं, आत्मविश्वास बढ़े और ज्ञान बढ़े।
डॉ. सिद्धार्थ यहां नौवें प्रारंभिक दीक्षांत उत्सव में शामिल होने आए थे। इस अवसर पर उन्होंने कक्षा अष्टम उत्तीर्ण करने वाले 130 विद्यार्थियों को प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने की उपाधि प्रदान की और विद्यालय की ई- पत्रिका कलरव लर्निंग जर्नल का विमोचन भी किया। डॉ. सिद्धार्थ ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से कहा कि सफलता के लिए हमें अपना मानक स्वयं तय करना होगा और अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर परिश्रम करना होगा।
इससे पहले डॉ. सिद्धार्थ ने ‘कलाम दीर्घा’ में बच्चों के योगाभ्यास सत्र का अवलोकन किया। इसके पश्चात उन्होंने सभी हाउस लीडर, बाल संसद और मीना मंच के विद्यार्थियों के साथ एक घंटे तक ‘बाल संवाद’ किया। इस संवाद सत्र में डॉ. सिद्धार्थ ने बच्चों से विद्यालय की विशिष्टताओं और गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। वहीं, बच्चों ने भी बेझिझक उनसे उनकी शिक्षा, रुचियों और भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने के सफर को लेकर प्रश्न पूछे।
बच्चों ने शिक्षक और प्रशिक्षकों की मांग रखी
बाल संवाद के दौरान विद्यार्थियों ने विद्यालय में कक्षा 6 से 8 के लिए विषयवार पर्याप्त शिक्षकों की मांग की। साथ ही, भारोत्तोलन, कुश्ती, तैराकी, हैंडबॉल एवं एथलेटिक्स के लिए प्रशिक्षकों तथा नृत्य एवं संगीत के लिए शिक्षकों की आवश्यकता जताई। इसके अलावा, विद्यालय से पूरब स्थित मछली बाजार के जैविक कचरे से उत्पन्न दुर्गंध की समस्या से निजात दिलाने की भी मांग की।
टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन किया
बाल संवाद के उपरांत डॉ. सिद्धार्थ ने विद्यालय में कैथी लिपि प्रदर्शनी, विज्ञान एवं भाषा आधारित मॉडल तथा शिक्षकों द्वारा निर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री (टी.एल.एम.) प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला, जिला शिक्षा पदाधिकारी (बेगूसराय) राजदेव राम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बरौनी) भी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षिका अनुपमा सिंह ने किया।