THN Network
विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू, BLO पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं को जाेड़ें
BINOD KARN
BEGUSARAI : DM तुषार सिंगला की अध्यक्षता में शनिवार को कारगिल विजय भवन में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। DM सिंगला ने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों की दूरी 2 किलोमीटर से ज्यादा न हो। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को BLO के साथ प्रपत्र 6, 7 एवं 8 भरवाने के साथ ही 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं खासकर महिलाओं को जोड़ने को कहा।
मतदान संबंधी जागरूकता कार्यक्रम करें
DM तुषार सिंगला ने बैठक में मौजूद अधिकािरयों से कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस-जिस बूथ पर मतदान प्रतिशत कम था, वहां BLO के साथ जाकर मतदान संबंधी जागरूकता कार्यक्रम करें। दलित/महादलित बस्ती में विशेष रूप से कैंप लगाकर विकास मित्रों, आवास सहायकों, टोला सेवकों, जीविका दीदियों एवं अन्य के माध्यम से प्रचार-प्रचार करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में सभी SDO, तेघड़ा-बेगूसराय के भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी बेगूसराय, जिला गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी, अवर निबंधन पदाधिकारी आदि मौजूद थे।