बेगूसराय में सक्षमता पास 2319 विशिष्ट शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र
Ad Place!

बेगूसराय में सक्षमता पास 2319 विशिष्ट शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र

THN Network

शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देते हुए MLC सर्वेश कुमार ने कहा कि शिक्षक बनना सम्मान की बात



BINOD KARN 

BEGUSARAI : जिले में सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को शनिवार को प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी कंकौल में नियुक्ति पत्र दिया गया। BPSC से परीक्षा पास करने वाले इन विशिष्ट शिक्षकों को अब राज्यकर्मी का दर्जा मिल जाएगा। शनिवार को जिले के 2319 विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र और 420 से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया। शिक्षकों को यह नियुक्ति पत्र दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के MLC सर्वेश कुमार, उप विकास आयुक्त (DDC) सोमेश बहादुर माथुर, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, DEO राजदेव राम, DPO स्थापना खुशबू कुमारी आदि ने प्रदान किया।



शिक्षक बनना सम्मान की बात : सर्वेश कुमार

विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के बाद अपने संबोधन में MLC सर्वेश कुमार ने कहा कि शिक्षक बनना सम्मान की बात होती है। वैदिक काल से लेकर वर्तमान समय तक यही एक ऐसा पेशा है जिसमें सम्मान अब तक बरकरार है। सरकार ने नियोजित शिक्षकों के सम्मान को देते हुए उन्हें राज्यकर्मी बनाया है। ऐसे में शिक्षकों का भी दायित्व बनता है कि वे शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाएं।



शिक्षक बाेले - जिम्मेदारियों का पालन करेंगे

नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों में विशेष खुशी दिखी। शिक्षकों का कहना था कि वे इस सम्मान का पूरा आदर करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का पालन करेंगे। छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना योगदान देते रहेंगे। पूर्व में भी विद्यालय में बेहतर कार्य करते रहे हैं। बिहार के मुखिया नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कहा कि अब राज्यकर्मी का दर्जा मिलने के बाद और बेहतर करेंगे।

















Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!