विकसित बिहार के संकल्प को लेकर 22 मार्च को पटना में Let's Inspire Bihar की सभा
Ad Place!

विकसित बिहार के संकल्प को लेकर 22 मार्च को पटना में Let's Inspire Bihar की सभा

THN Network


IPS विकास वैभव ने बदलाव के संकल्प को बताया जरूरी



BINOD KARN 

BEGUSARAI : IPS विकास वैभव ने कहा कि 22 मार्च को लेट्स इंस्पायर बिहार अपने चार साल पूरा करने जा रहा है। इस मौके पर पटना के बापू सभागार में 22 मार्च 2025 को “विकसित बिहार संकल्प सभा” का आयोजन किया जाएगा। बेगूसराय में लेट्स इंस्पायर बिहार के बेगूसराय के को-ऑर्डिनेटरों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि कई लोग बिहार में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि बिहार में बड़ा परिवर्तन हो। हमारे अभियान से बिहार के लोगों को बेहतर शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। समाज के कई अच्छे लोग बिहार में बदलाव लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।


“लेट्स इंस्पायर” अभियान से अब तक 1.7 लाख लोग जुड़े 

उन्होंने कहा कि “लेट्स इंस्पायर” अभियान से अब तक 1.7 लाख लोग जुड़ चुके हैं। अभियान के माध्यम से शिक्षा, रोज़गार और स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे बिहार से पलायन रुकेगा और 2047 तक बिहार एक विकसित राज्य बन सकेगा।

22 मार्च 2021 को अभियान की शुरुआत हुई थी

आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि लेट्स इंस्पायर बिहार की शुरुआत 22 मार्च 2021 को एक अभियान के साथ हुई थी। बड़ा परिवर्तन तभी होगा जब जाति-संप्रदाय और भाषा से ऊपर उठकर प्राचीन बिहार की तरह आगे बढ़ेंगे। प्राचीन बिहार से नहीं सीखे तो आगे नहीं बढ़ेगा बिहार।

"4 वर्षों में 24 शिक्षा केंद्र खुले"

पिछले चार वर्षों में 24 शिक्षा केंद्र खुल चुके हैं। जहां मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। लक्ष्य है 2028 तक हर जिले में ऐसे स्टार्टअप, जिसमें 100 से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके। बिहार से पलायन रोकने के लिए हमें यूथ को उद्यमिता के क्षेत्र में मोटिवेट करना होगा। स्टार्टअप बड़ी संख्या में सफल हो सके इसके लिए लोगों का सहयोग भी मिल रहा है। बैठक में सभी ने संकल्प लिया है कि बड़ी संख्या में बेगूसराय के लोग भी शामिल होंगे। मौके पर प्रभाकर कुमार राय, डॉ. धीरज शांडिल्य, शिवप्रकाश भारद्वाज, ब्रजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बड़ी संख्या में लाेग बदलाव चाहते हैं"

IPS अधिकारी शिवदीप लांडे के इस्तीफे पर विकास वैभव ने कहा कि हर व्यक्ति का अपना निजी फैसला होता है। इस पर वे ज़्यादा टिप्पणी नहीं करेंगे। हां, उन्होंने यह जरूर कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में लोग बदलाव चाहते हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सिर्फ IPS ही नहीं कई लोग बिहार के लिए कुछ करना चाहते हैं।

















Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!