REVIVAL ने पंचम वेद आधारित नाटक का किया मंचन
Ad Place!

REVIVAL ने पंचम वेद आधारित नाटक का किया मंचन

THN Network


भरत मुनि के रूप में कुमार अभिजीत मुन्ना ने दर्शकों पर छोड़ा छाप 


BINOD KARN 

BEGUSARAI: नाट्य विधा को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली के प्रयास अब धरातल पर दिखाई देने लगे हैं। इस कड़ी में जिले की चर्चित नाट्य संस्था "रिवाइवल" (REVIVAL) बेगूसराय के द्वारा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित 25वें भारत रंग महोत्सव के के तहत "विश्व जन रंग" कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित कर रही है। इस अवसर पर दुनिया की प्राचीनतम नाट्य ग्रंथ नाट्य शास्त्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार की शाम नाटक "पंचम वेद" Lmao प्रदर्शन बेगूसराय I.T.I., लभरचक, रामदीरी के प्रांगण प्रस्तुत की गई। 

नाटक भरत मुनि द्वारा रचित नाट्य शास्त्र "पंचम वेद" की उत्पत्ति, उसके उपयोग, समाज और कलाकार के लिए पंचम वेद की उपयोगिता को नाटक के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया। नाटक में भाव, रस, पंचम वेद की आवश्यकता क्यों पड़ी और ये समाज के हर वर्ग के लिए एक समान उपयोगी कैसे है। इन दृश्यों को बड़े रोचकता के साथ प्रस्तुत किया गया। नाट्य शास्त्र को सम्पूर्ण भारतीय कला विधा की जननी कहा गया है। नाटक में भरत मुनि के रूप में कुमार अभिजीत मुन्ना, ऋषि की भूमिका में मिहिर मानस, अरुण कुमार,सचिन कुमार, अनिकेत सुलभ ने अपने अभिनय से दर्शकों को रोमांचित किया। नाटक दर्शकों को नाट्य शास्त्र की बारिकी से रूबरू करवाता रहा।
 मंच पार्श्व में वस्त्र निर्माण- रजनी कुमारी, सेट प्रॉप्स-अमृता देवी, संगीत- राजेश कुमार का था। कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ. अमित रोशन, रामानुज प्रसाद सिंह, भोला बसंत, आशीष कुमार के साथ-साथ ITI में प्रशिक्षण ले रहे सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।


















Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!