AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमता) है महान अविष्कार : संजय सिंह
Ad Place!

AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमता) है महान अविष्कार : संजय सिंह

THN Network

मनुष्य के जीवन जीने का तरीका बदल देगा AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) : संजय सिंह 


BEGUSARAI : लोहिया नगर स्थित बाइट कंप्यूटर्स ट्रेनिंग सेंटर के सभागार में आज AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में संस्थान के निदेशक सह वरिष्ठ प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि मनुष्य के जीवन जीने का तरीका बदल देगा AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जनक जॉन मैकार्थी के अनुसार कंप्यूटर में खुद का ब्रेन डेवलप करने की क्षमता ही AI है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) वाले मशीनों में मनुष्यों की तरह सोचने और कार्य करने के लिए प्रोग्राम किया जाता है। इस तकनीक की सहायता से स्टार वार, मैट्रिक्स, आई रोबोट, टर्मिनेटर जैसी हॉलीवुड फिल्में बन चुकी है। विभिन्न प्रकार के वीडियो गेम एवं रोबोट का निर्माण भी इसी तकनीक का कमाल है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला सिस्टम 1997 में शतरंज के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार गैरी काॅस्पोरोव को हरा चुका है।

संस्थान के प्रशिक्षक प्रथम परमार ने संस्थान में हुए नए बदलाव के बारे में बताते हुए कहा कि इस वर्ष के शुरुआत में संस्थान में सभी लेटेस्ट सॉफ्टवेयरों को अपग्रेड किया गया है। यहां कोडिंग यानी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के अलावा पाइथन और आर लैंग्वेज की भी पढ़ाई प्रारंभ हो चुकी है। 10th और 12th परीक्षा के बाद छात्रों के लिए सबसे बेहतर विकल्प है कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करना। इस क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। किसी भी तरह के कोर्स करने वाले छात्रों के लिए टाइपिंग प्रशिक्षण निशुल्क है। इस मौके पर टेस्ट में अच्छा अंक लाने वाले छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर संस्थान के प्रशिक्षक खुशी, रुचि, प्रेम सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

















Your Advertisement can come here!

Post a Comment

Previous Post Next Post