बेगूसराय में 10 दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला "थिएटर थेरेपी वर्कशॉप" शुरू
Ad Place!

बेगूसराय में 10 दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला "थिएटर थेरेपी वर्कशॉप" शुरू

THN Network

सेंट्रल पब्लिक स्कूल सर्वोदय नगर बेगूसराय में 10 दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला "थिएटर थेरेपी वर्कशॉप" का आयोजन 


BINOD KARN





 BEGUSARAI : बच्चों में सर्वांगीण विकास के लिए सेंट्रल पब्लिक स्कूल सर्वोदय नगर बेगूसराय में 10 दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला "थिएटर थेरेपी वर्कशॉप" का आयोजन किया गया है। जिससे बच्चों में व्यावहारिक, पारिवारिक,सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक विकास को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

कार्यशाला निदेशक मध्य प्रदेश स्कूल आफ ड्रामा से उत्तीर्ण हरि किशोर ठाकुर ने कहा कि इस तरह के कार्यशाला को लगाना शिक्षा को एक नई दिशा देने का कार्य होगा। इस थिएटर थेरेपी से बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। बच्चे भावनात्मक रूप से मजबूत होंगे और इसके माध्यम से अपने अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखार सकेंगे, बच्चे जिस भी क्षेत्र में जाना चाहेंगे इस तरह के कार्यशाला में भाग लेना उनको अपने विद्या में मजबूती प्रदान करेगा। हरिकिशोर ठाकुर ने कहा राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक इस कार्यशाला में आकर प्रतिभागियों को ट्रेनिंग देने का कार्य करेंगे।
सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक एवं शिक्षक मनोज कुमार ने कहा इस तरह के कार्यशाला को स्कूल में लगाना बहुत बड़ी बात है और इस तरह के प्रशिक्षक हमारे विद्यालय में आए कार्यशाला लगाने इनको दिल से धन्यवाद है कला शिक्षा से जुड़े यह मेरी भावना हमेशा रहती है। समाजसेवी दिलीप सिन्हा ने कहा कला हमें और हमारे व्यक्तित्व को निखारने का कार्य करता है। कलाकार होना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है कलाकार हमेशा समाज के लिए रचनात्मक कार्य करता है।
बेगूसराय जिले के जाने-माने रंगकर्मी इम्तियाजुल हक़ डब्लू कार्यशाला निदेशक को शुभकामना देते हुए कहा इस तरह के कार्यशाला लगाने से समाज में एक बेहतर शिक्षा का निर्माण होगा। उन्होंने कहा आपके अंदर ही सभी कलाएं हैं बस उसे निखारने की जरूरत है। कार्यशाला में प्रतिभागी के रूप में जुड़े तमाम बच्चों को शुभकामनाएं दिया। रंगकर्मी दीपक कुमार ने कहा इस तरह के कार्यशाला से व्यक्तिव में निखार आता है। रंगकर्मी सनोज शर्मा ने सभी वेदों को समझाते हुए पंचम वेद को भी समझाया।
कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी दिलीप सिन्हा, रंगकर्मी इम्तिताजुल हक़ डब्लू, सनशाइन हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रमोद मिश्रा, रंगकर्मी सनोज कुमार शर्मा, रंगकर्मी दीपक कुमार, सेंट्रल स्कूल के निदेशक एवं शिक्षक मनोज कुमार, रंगकर्मी हरिकिशोर ठाकुर, सित कुमार एवं स्कूल के तमाम शिक्षको ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 
संस्था के कलाकार सचिन कुमार, करिश्मा कुमारी, रंजन कुमार, मोहम्मद फुरकान ने कार्यशाला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल के तमाम शिक्षक एवं आए हुए अतिथियों ने ऐसे कार्य के लिए संस्था को ढेर सारी शुभकामनाएं दिया। 
                    











Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!