बेगूसराय में वामपंथी श्रमिक संगठनों ने निकाला आक्रोश मार्च
Ad Place!

बेगूसराय में वामपंथी श्रमिक संगठनों ने निकाला आक्रोश मार्च

THN Network

मजदूरों, किसानों और बेरोजगारों की अनदेखी के खिलाफ बेगूसराय में 10 श्रमिक संगठनों ने बजट की प्रतियां जलाई 







BINOD KARN

BEGUSARAI : देश के दस केंद्रीय श्रमिक संगठन एवं किसान संगठनों के द्वारा बुधवार को आक्रोश मार्च जिला परिषद मार्केट से लेकर जिला समाहरणालय के दक्षिणी द्वार तक निकाला गया। आक्रोश मार्च की समाप्ति के बाद जुलूस सभा स्थल में बदल गया। हाल में पेश बजट को समाज को असंतुलित करने वाला करार दिया गया। किसान, मज़दूर एवं बेरोजगार का ध्यान नहीं रखने के कारण बजट की प्रतियां जलायी गई। नये श्रम क़ानून लागू करने के लिए सरकार ने स्थानीय पदाधिकारियों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इसलिए मज़दूर विरोधी नये चार लेबर संहिता की प्रति भी जलाई गई।  सभा को संबोधित करते हुए यूनियन एवं किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा उठाए गए कदम जैसे श्रम कानून में मालिक पक्षीय बदलाव, चार लेबर कोड को जोर - शोर से लागू करने, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को निजीकरण करने, पुरानी पेंशन योजना को खत्म करने के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही साथ हमारी मांग है कि असंगठित क्षेत्र के मजदूर का न्यूनतम मासिक वेतन कम से कम 21000/- हो ,स्कीम वर्कस जैसे कि आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, आशा बहू, मध्याह्न भोजन कर्मी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलें, समान काम का समान वेतन लागू हो। नियमित रिक्त पदों को स्थाई न्युक्ति की जाय और स्थानीय फैक्टरी में स्थानीय बेरोजगार को काम दिया जाय, आयकर के दायरे से बाहर के परिवार को प्रति माह 7500/- रुपए के आय हो, किसानों के उत्पाद के MSP की गारंटी साथ ही साथ महंगाई को रोकने के लिए सरकार कोई ठोस कदम उठाये ।सभा की अध्यक्षता करते हुए सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर सरकार अपना कदम पीछे नहीं खींचती है तो और बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा।
इस अवसर पर संयुक्त ट्रेड यूनियन के जिला संयोजक सुरेश सिंह, AITUC के राष्ट्रीय सचिव उषा सहनी, जिला महासचिव प्रह्लाद सिंह, एक्टू के ज़िला प्रभारी चंद्रदेव वर्मा, CITU के राज्य सचिव अंजनी सिंह, AITUC के राज्य सचिव ललन लालित्य, किसान नेता अरविंद प्रसाद प्रसाद सिंह, टून टून दास, नवीन कुमार सिंह, नूर आलम, CITU के राम विनय सिंह, USSR यूनियन के आर एस राय, AITUC के जिला सचिव चंद्र भूषण सिंह, किसान महासभा के बैजू सिंह, आंगनवाड़ी यूनियन के जिला अध्यक्ष नीलम झा,कोषाध्यक्ष तल्ख प्रवीण, तनवीर आलम, आशा बहू के जिला सचिव सरिता राय, BTMU के आशुतोष कुमार सिंह, आजाद कुमार भारती, बच्चन पासवान, सत्येंद्र साह, पूनम कुमारी, विनोद कुमार, त्रिपुरारी कुमार सिंह, पुष्कर प्रसाद सिंह, अनिल कुमार सिंह सहित कई नेता मौजूद थे। आक्रोश मार्च में शामिल होने वाले सभी साथियों का धन्यवाद ज्ञापन ललन लालित्य ने किया ।













Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!