THN Network
मोबाइल से दूर रहें बच्चे : ACJM मंजूश्री
BINOD KARN
BEGUSARAI : विकास विद्यालय बेगूसराय में मंगलवार को वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ACJM Cum Secretary DLSA जज मंजूश्री, DCLR ऐश्वर्या कश्यप, विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह, प्राचार्य मनोज कुमार चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
प्रारंभ में छात्रा अपूर्व अम्बष्ठा ने स्वागत गीत "श्री गणेशाय" गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में ‘नशा मुक्ति’ और ‘सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम इत्यादि से बच्चों पर होने वाले प्रभाव को संगीत और नाट्य रूपान्तरण द्वारा दिखाया जाना आकर्षण का केंद्र रहा। जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ACJM cum DLSA जज मंजुश्री ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी। विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा जब पड़ोस के बच्चे अच्छा करेंगे तो आसपास बच्चे खुद अच्छे बन पाएंगे। विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार चौधरी ने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला। वहीं बेगूसराय सदर के DCLR ऐश्वर्या कश्यप ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों में अद्भुत प्रतिभा छिपी होती है, हमें बस उसे पहचानने की जरूरत है।
कार्यक्रम में भूमिका निभाने वालों में प्रेरणा, अनन्या और प्रतीक द्वारा "जगदंबा" गाना, आयुषी, स्मिता, आंचल, आरुषि, खुशी, इशिका, अदिति, आंचल द्वारा "गणेश वंदना", पल्लवी, दिव्यांका, खुशी, सोनाक्षी, तन्नु और अमृता द्वारा "रंगीलो महरो ढोलना" नृत्य, जोया, लिसा, अदिति, दीपिका, हिमांशी, प्राची, रितु और सोनाक्षी द्वारा "एजुकेशन थीम" नृत्य, अंशिका, श्रेणिका, प्राची, आतिफा, आराध्या, प्रियांशी द्वारा "चक धूम धूम" नृत्य, आरुषि और रितान्शी, फरहान, अभिनंदन द्वारा "गलती से मिस्टेक" नृत्य, दिव्यांशी, माही, शिवानी, भाग्यश्री, अर्पिता, आराध्या द्वारा "चिटिया कलैया" नृत्य, ऋचा, श्रेया, आरुषि, ऋषिका, वैष्णवी और फारिया प्राची, वेदांशी, प्रिया, भाव्या, सौम्या, रचना, दिव्या द्वारा "संघर्ष थीम" नृत्य, राजनंदनी, आस्था और अंशिका ख़ुशी, राधा, सोनी और कुमकुम द्वारा "महिला सशक्तिकरण" नृत्य, खुशी, निकिता, पल्लवी, सौम्या, अदिति, शाम्भवी, अलीशा द्वारा "सोशल मीडिया" नृत्य, ऋषिका, सुकीर्ति और लक्ष्मी , ख़ुशी, निक्की, अंकिता, अनुष्का, सौम्या और आरोही द्वारा "हैदराबाद केस" (स्क्रिप्ट और डांस) नव्या, प्रीति और दिशा द्वारा "पानी बचाओ" नृत्य, अनुष्या, भावना, रितिका, मुस्कान, दिव्यांशी, रानी और द्वारा "शास्त्रीय थीम" नृत्य, लीन्शी, सृष्टि, रिया, कृष्णा, वैष्णवी, शानवी, शिव्या, दिव्यांशी, आशी और श्रेष्ठ द्वारा
"बमबम बोले" नृत्य
"बॉयज़ एडिक्शन थीम" (स्क्रिप्ट और डांस) आदित्य, मानस, चिराग, रजनीकांत, यश द्वारा, ऋषव और आदित्य आद्या, रूपाली, परी, आयुषी, प्रज्ञा, वैष्णवी, रिया, अनु, रौशनी और मानवी
द्वारा "राधा कैसे न जले" नृत्य। जिज्ञासा, अमाया, सोनाक्षी, ज्योति, आरुषि, शिवानी और वैष्णवी द्वारा "तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं" नृत्य। सानिध्य और आंचल द्वारा "आरंभ है प्रचंड" गीत से कार्यक्रम का समापन हुआ।