THN Network
Ex. MLA बोगो सिंह ने उड़ान इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान एवं नवाचार कार्यक्रम का किया उद्घाटन
BINOD KARN
BEGUSARAI : उड़ान इंटरनेशनल स्कूल में सरस्वती पूजनोत्सव एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ फीता काट कर की गई। दीप प्रज्ज्वलन में पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, निदेशक सुमन "सौरभ", उप-प्रधानाचार्य शिमोंता राय तथा सम्मानित अतिथियों में डॉ. ललिता कुमारी, सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र नारायण सिंह, सेवानिवृत्त प्रो. प्रभु रंजन सिंह, बेगूसराय NCSC के क्षेत्रीय जिला विज्ञान समन्वयक हर्षवर्धन कुमार तथा एन.सी.एस.सी. के रिसोर्स पर्सन गणपति कुमार एवं पुरुषोत्तम कुमार शामिल थे।
विद्यालय के निदेशक सुमन सौरभ ने विद्यार्थियों को विज्ञान और नवाचार के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। वहीं, उप-प्रधानाचार्य शिमोंता राय ने बच्चों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किए। जिनमें पर्यावरण संरक्षण, अक्षय ऊर्जा, रोबोटिक्स, जल संरक्षण एवं आधुनिक तकनीकी नवाचार प्रमुख आकर्षण रहे। विद्यालय के साइंस शिक्षक श्रीमती सोनी कुमारी, आनंद कुमार, रूपम चौबे एवं सविता विश्वकर्मा ने छात्रों को इस आयोजन में मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के वरीय हीरा राय एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी विभू ओझा, अमित पांडे, तारकेश्वर झा एवं अभिनव कुमार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। इस आयोजन से विद्यार्थियों के भीतर वैज्ञानिक चेतना, रचनात्मकता एवं नवाचार के प्रति रुचि की भावना जागृत हुई। उनमें विज्ञान के प्रति उर्जा का संचार हुआ।