तारा कॉलेज ऑफ एजुुकेशन, विक्रमपुर के प्रशिक्षणािर्थयों ने शिक्षा के जन जागरूकता रैली निकाली
Ad Place!

तारा कॉलेज ऑफ एजुुकेशन, विक्रमपुर के प्रशिक्षणािर्थयों ने शिक्षा के जन जागरूकता रैली निकाली

THN Network


दलित और महादलित टोले में शिक्षा का अधिकार के बारे में जागरूक किया



BINOD KARN 

BEGUSARAI : शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 से अवगत कराने और लोगों के बीच जागरूकता के लिए तारा कॉलेज ऑफ एजुकेशन विक्रमपुर (चेरिया बरियारपुर) के प्रशिक्षुओं और अध्यापकों ने मंगलवार को रैली निकाली। रैली को कॉलेज के सचिव राजकिशोर सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य अगम कुमार एवं प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


रैली में बीएड एवं डीएलएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षुओं और प्राध्यापकों ने विक्रमपुर गांव के दलित और महादलित टोले में शिक्षा के अधिकार के प्रति जागरूकता फैलाई। प्रशिक्षुओं ने घर-घर जाकर जानकारी दी। जागरूकता रैली प्राध्यापक गोपाल कुमार झा के नेतृत्व में निकाली गई।



बीएड एवं डीएलएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया
रैली के दौरान प्राध्यापक रामानंद राय, पप्पू कुमार, विवेक आझा, वेंकेटेश्वर गोंड, राम रतन कुमार, रानी कुमारी, प्रतिमा कुमारी एवं सभी प्रशिक्षुओं ने स्लोगन के माध्यम से आवाज बुलंद करते हुए जन जागरूकता फैलाई गई। जन जागरूकता अभियान को सफल बनाने में बीएड एवं डीएलएड के सभी प्राध्यापक एवं प्रशिक्षुओं ने सहयोग दिया।















Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!