THN Network
सामाजिक कुरीतियों से मुखर होकर लड़ता रहा है AIYF : राजेंद्र चौधरी
BINOD KARN
BEGUSARAI: ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (AIYF) का 18वाँ बरौनी अंचल सम्मेलन चंद्रशेखर नगर बीहट के चंदेश्वरी सभा कक्ष में संपन्न हो गया। सम्मेलन की अध्यक्षता निशु वत्स व संचालन छात्र नेता राकेश कुमार ने किया। सम्मेलन में सर्वसम्मति से 31 सदस्यीय अंचल परिषद तथा 6 सदस्यीय सचिवमंडल का गठन किया गया। सर्वसम्मति से निशु वत्स को अंचल सचिव, कुंदन सिंह को अंचल अध्यक्ष, मो. मेराज तथा इंजमाम जावेद को सहसचिव, चुलबुल कुमार तथा मो. जावेद को उपाध्यक्ष चुना गया।
नवनिर्वाचित युवा नेताओं को तेघड़ा MLA रामरतन सिंह द्वारा संगठन का झंडा देकर सम्मान किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन भाषण करते हुए AIYF के पूर्व जिला सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बिहार में विधवा विवाह की परंपरा AIYF की देन है। रिफाईनरी में पेट्रोकेमिकल के लिए हमारे संगठन ने संघर्ष किया जिसका परिणाम है कि बरौनी- कानपुर पाइपलाइन बिछाया गया। संगठन के पहल पर गांव- गांव कबड्डी, बॉलीबॉल सरीखे खेल शुरू हुआ, जिससे सैकड़ों युवाओं को नौकरी मिली।1987 के भीषण बाढ़ के समय में संगठन ने ऐतिहासिक राहत कार्य किया था। उन्होंने कहा कि आज भी शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार की मांग को लेकर AIYF सबसे मुखर युवा संगठन है।
तेघड़ा MLA रामरतन सिंह ने कहा कि जिले के स्थानीय कारखानों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए चरणबद्ध आंदोलन की जरूरत है। AIYF के साथियों को इस संघर्ष का नेतृत्व करना चाहिए। इस अवसर पर CPI अंचल मंत्री अरविंद सिंह, AITUC नेता प्रहलाद सिंह, पूर्व मुखिया रामाधार सिंह, नवीन सिंह, अशोक पासवान, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान, छात्र नेता रितेश पासवान, धीरेन्द्र कुमार आदि ने भी अपने विचारों को रखा। इस मौके पर अविनाश कौशिक, मो. सरवर आलम, सौरभ, राहुल, निशांत, सन्नी, मो. अजहर, श्याम, मुन्ना, राजा पठान, शाहिद आलम, पंकज केशरी सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।