बेगूसराय बालिका गृह को बरौनी रिफाइनरी की ओर से New Year Gift
Ad Place!

बेगूसराय बालिका गृह को बरौनी रिफाइनरी की ओर से New Year Gift

THN Network

बरौनी रिफाइनरी ने समाज सेवा से किया नववर्ष 2025 का शुभारंभ



BINOD KARN

BEGUSARAI : बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन ने नए साल 2025 की शुरुआत बेगूसराय बालिका गृह की बच्चियों के लिए New Year Gift से की। यह शुरुआत बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन ने अपने बुनियादी मूल्य “संरक्षण और सेवा” को साकार करते हुए की।

इस मौके पर बरौनी रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने उलाव स्थित ‘बालिका गृह’ में रिफाइनरी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. प्रशांत राउत, महाप्रबंधक (कर्मचारी सेवाएँ , प्रबंधन सेवाएँ, अधिगम एवं विकास) डॉ पी के नाथ, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मुकेश मिश्रा, सचिव IOA- बरौनी रिफाइनरी विनोद कुमार एवं कार्यकारी अध्यक्ष BTMU रजनीश रंजन आदि ने अपनी टीम के साथ इस सामुदायिक सेवा अभियान का नेतृत्व किया। बालिका गृह का संचालन बिहार सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है। यह गृह अनाथ बालिकाओं का आश्रयस्थल है। इस अवसर पर बरौनी रिफाइनरी द्वारा अनाथ बालिकाओं के बीच 120 कंबल, स्वच्छता हेतु सेनेटरी नैपकिन और मिठाई के पैकेट वितरित किए गए।

इस सेवा कार्य में बेगूसराय चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक विपिन कुमार ने भी इस कार्यक्रम में सहभागिता की। यह आयोजन बरौनी रिफाइनरी और स्थानीय प्रशासन के बीच सहयोग की एक मज़बूत मिसाल प्रस्तुत करता है।
यह मानवीय पहल बरौनी रिफाइनरी की समाज के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और एक समावेशी भविष्य के निर्माण में योगदान देने की दृढ़ता का प्रतीक है। इस प्रयास ने न केवल रिफाइनरी की संवेदनशीलता को उजागर किया, बल्कि यह भी दर्शाया कि सामूहिक प्रयास और करुणा से समाज में सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!