St. Joseph School के चेयरमैन ने छात्रों से कहा Reel नहीं Real Hero बनें
Ad Place!

St. Joseph School के चेयरमैन ने छात्रों से कहा Reel नहीं Real Hero बनें

THN Network


सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ''विरासत'' 2024 संपन्न 



BINOD KARN 

BEGUSARAI : सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ''विरासत'' 2024 का भव्य आयोजन किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए School के चेयरमैन अभिषेक कुमार सिंह ने बच्चों से कहा कि आप रील हीरो नहीं, रियल हीरो बनें। रियल हीरो बनने के लिए आपको नशापान से दूर होना होगा, मोबाइल का इस्तेमाल ज्ञान अर्जित करने के लिए करें न कि रील देखने के लिए। 


उन्होंने कहा कि इतिहास सिर्फ पढ़ने के लिए ही नहीं होता, रचने के लिए भी होता है। बच्चों का प्रयास होना चाहिए कि वे इतिहास रचने की दिशा में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि यह अवसर केवल खेलों के विजेताओं को सम्मानित करने का नहीं, बल्कि उन सभी छात्रों की कड़ी मेहनत और टीम स्पिरिट को सराहना करने का भी है जिन्होंने पूरे साल भर मेहनत की और आज हम सबके सामने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। हमारा विद्यालय हमेशा से शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी प्रोत्साहित करते आया है। हम मानते हैं कि खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व कौशल, सहनशीलता, अनुशासन और आत्मविश्वास का विकास होता है। यही कारण है कि हम हर साल इस प्रकार के आयोजन करते हैं, ताकि हमारे छात्र सिर्फ कक्षा में ही नहीं, बल्कि मैदान में भी अपने हुनर का लोहा मनवा सकें।
विशिष्ट अतिथि विद्यालय की प्रशासिका नम्रता सिंह का स्वागत सभी हाउस के कैप्टन तथा स्पोर्ट्स कैप्टन एवं प्राचार्या अनीता तलवार तथा PRO ऋषिका राज के द्वारा किया गया। समारोह की शुरुआत प्राचार्या  अनीता तलवार के उद्घाटन भाषण से हुई। 
मौके पर School के चेयरमैंन अभिषेक कुमार सिंह, प्रशासिका नम्रता सिंह, प्राचार्या अनीता तलवार, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावकों ने विजेता छात्रों और टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस वर्ष के खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने फुटबॉल, क्रिकेट, दौड़, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी और अन्य खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जबकि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय के इस वार्षिक खेलकूद समारोह में निराला हाउस ने सबसे बड़े विजेता का खिताब जीता।
समारोह के बीच-बीच में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नृत्य, संगीत और नाटक के द्वारा छात्रों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!