केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जीविका दीदी कौशल सह उत्पादन केंद्र का किया उद्घाटन
Ad Place!

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जीविका दीदी कौशल सह उत्पादन केंद्र का किया उद्घाटन

THN Network

बेगूसराय में जीविका दीदियों को मिलेगी पावरलूम व हैंडलूम की ट्रेनिंग, पचम्बा में खुल गया है ट्रेनिंग सेंटर 

 


BINOD KARN 

BEGUSARAI : जिले की जीविका दीदियों को अब बेगूसराय में पावरलूम व हैंडलूम की ट्रेनिंग मिलेगी। केंद्रीय वस्त्र मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने शनिवार को पचम्बा स्थित जीविका दीदी का सिलाई घर में जीविका दीदी कौशल सह उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं जीविका दीदी का उपकार कभी नहीं भूल सकता। क्योंकि इन्हीं लोगों के कारण मैं संसदीय चुनाव जीत सका। 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नेशनल स्किल डेवलपेंट काउंसिल (NSDC) के सहयोग से इस उत्पादन केंद्र को चलाया जाएगा। अभी यहां पर जीविका दीदियों को पहले पावरलूम और हैंडलूम की ट्रेनिंग दी जाएगी। एक बैच का ट्रेनिंग 45 दिनों की होगी तथा एक बैच में 30 जीविका दीदी होंगी। एक दिन में 4 बैच को ट्रेनिंग मिलेगी। इस उत्पादन केंद्र में निफ्ट की ओर से डिजाइनिंग के लिए कंप्यूटर लगाए गए हैं। जीविका दीदी कंप्यूटर की सहायता से खुद भी डिजाइन तैयार कर सकती हैं।

उन्होंने DM तुषार सिंगला की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिले में स्थित कचरा प्रबंधन वाले स्थानों पर ताला लगा है। आप पहल कर इसे जीविका दीदी के हवाले करने की व्यवस्था करें। जीविका दीदी खाद भी तैयार करेंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि ग्रामीण इलाके में कोई भी घर ऐसा न हो जहां से एक भी जीविका दीदी न हों। सांसद ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि अगले वर्ष से मटिहानी में बड़े पैमाने पर केले की खेती कराई जाए। इसके लिए भी जीविका दीदी को आगे लाया जाएगा। इसके लिए हाॅर्टीकल्चर विभाग, आत्मा और जीविका साथ-साथ काम करेंगे।

MLC सर्वेश कुमार ने कहा कि जब गांव के लोग समृद्ध होंगे तभी माना जाएगा कि देश में खुशहाली है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैपिटल फ्लो जरूरी है। यहां सम्मानजनक रोजगार और आय के साधन को मजबूत बनाना होगा। उन्होंने निफ्ट के डायरेक्टर कर्नल राहुल से कहा कि बेगूसराय निफ्ट एक्सटेंशन सेंटर में प्रशिक्षण अवधि को बढ़ाया जाए। अभी यहां 5 घंटे की ट्रेनिंग दी जा रही है। 
MLA कुंदन कुमार ने कहा कि जब ग्रामीण महिलाएं कमाना शुरू कर देंगी तब समझिए कि भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम को विधायक राजकुमार सिंह, पूर्व MLC रजनीश कुमार, DM तुषार सिंगला, NSDC के CEO वेद मणि तिवारी ने भी संबोधित किया। मंच संचालन दूरदर्शन की वरिष्ठ एंकर रूपम त्रिविक्रम ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!