THN Network
दुर्व्यवहार के विरोध में बेगूसराय के पत्रकारों ने किया प्रेस दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार
BEGUSARAI : बेगूसराय में राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2024 के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम का पत्रकारों ने विरोध किया। कार्यक्रम का विरोध शुक्रवार को सिमरिया महोत्सव के दौरान पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार के कारण किया गया। जिला पत्रकार संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के पत्रकारों ने स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में बैठक की। यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होकर प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों के अधिकारों पर गंभीर चर्चा की और प्रेस दिवस मनाया।
शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें अधिकारियों और पत्रकारों के बीच संवाद स्थापित करने का प्रयास किया गया। लेकिन पत्रकारों का आक्रोश खुलकर सामने आया। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि सिमरिया में कल्पवास मेला कवरेज के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ। उन्होंने कहा कि कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा मानों वे किसी बड़े अपराध के लिए वहां पहुंचे हों।
पत्रकारों का कहना है कि सिमरिया महोत्सव के दौरान उनकी सुरक्षा और कामकाज के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई थी। उन्होंने बताया कि
प्रशासन की ओर से न तो बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं और न ही कवरेज के दौरान सहयोग किया गया। यही नहीं, जब पत्रकारों ने अपनी परेशानी जाहिर की, तो उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।
पत्रकारों का मानना है कि इस तरह की उपेक्षा प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है। जिला पत्रकार संघ बेगूसराय ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे पत्रकारों के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।
विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी प्रमुख समाचार पत्रों के ब्यूरो चीफ और वरिष्ठ पत्रकारों ने अपनी एकजुटता दिखाई। उन्होंने जिला प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की और पत्रकारों के लिए बेहतर सुरक्षा एवं सम्मान की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
DM तुषार सिंगला ने गलती स्वीकारी, कहा-भविष्य में ऐसा नहीं होगा
इस घटना को लेकर DM तुषार सिंगला ने गंभीरता से लेते हुए शनिवार को पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। उन्होंने वस्तु स्थिति जानने के बाद गलती स्वीकारते हुए कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा। वहीं सदर SDM ने पत्रकारों से गले मिलकर खेद प्रकट की है। DPRO सहित सदर SDM को निर्देशित करते हुए DM ने कहा कि आगे से किसी भी तरह की किसी को भी असुविधा न हो इसका पूर्ण रूप से ख्याल रखा जाएगा।
DM से मिलने वाले पत्रकारों में स्मित पराग, विपिन कुमार मिश्र, कुमार भावेश, पवन बंधु, सौरभ कुमार, विजय कुमार प्रमुख रूप से शामिल हैं। जबकि बैठक में महफूजुर रशीद, राकेश पाण्डेय, अमरेन्द्र कुमार अमर, प्रवीण कुमार, विजय कुमार झा, हरे राम, प्रशांत कुमार, जितेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, सुरेन्द्र किशोरी, संतोष कुमार, राणा कुमार, रंजन कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।