ज्ञान को धरातल पर उतारने की जरूरत, सिर्फ किताबी ज्ञान से समाज का भला नहीं : सर्वेश कुमार
Ad Place!

ज्ञान को धरातल पर उतारने की जरूरत, सिर्फ किताबी ज्ञान से समाज का भला नहीं : सर्वेश कुमार

THN Network

बिहार में ग्रामीण विकास के अवसर और चुनौतियां विषय पर GGIMS में दो दिवसीय सेमिनार संपन्न




BINOD KARN 

BEGUSARAI : ‘बिहार में ग्रामीण विकास : अवसर और चुनौतियां’ विषय पर गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GGIMS), रमजानपुर, बेगूसराय में आयोजित दो दिवसीय (22-23 नवंबर) सेमिनार संपन्न हो गया। सेमिनार के दूसरे दिन पालतू पशुओं के नस्ल सुधार, एग्रोफिल्ड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल (SDG), रोजगार सृजन के लिए मशरूम आदि पर प्रजेंटेशन के साथ व्यापक चर्चा की गई। सेमिनार में आधे दर्जन से अधिक किसानों ने भाग लिया। प्रश्नकाल में किसानों ने कई सवाल उठाए, जिस पर समुचित जानकारी दी गई। सेमिनार में मुख्य रूप से MBA, MCA व  BCA के छात्र -छात्राओं‌ ने भाग लिया।



विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए MLC सर्वेश कुमार ने कहा कि यह सेमिनार तभी सफल माना जाएगा जब इन दो दिनों की परिचर्चा के दौरान जो ज्ञान आपने हासिल किया है उसे धरातल पर उतारने का काम करेंगे। मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स जमशेदपुर के पूर्व सीनियर AGM डॉ. चंद्रेश्वर खां ने समापन के बाद पत्रकारों से कहा कि बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए इस तरह का आयोजन बार-बार और अलग-अलग स्थानों पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां के छात्र -छात्राओं‌ ने स्तरीय पेपर सबमिट और प्रजेंटेशन भी अच्छा दिया।


GGIMS की प्राचार्य डॉ. सुधा झा ने परिचर्चा में भाग लेते हुए सबमिट पेपर पर समीक्षा करते हुए अपने विचारों को रखा। मौके पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। किसानों ने सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के लाभ लेने में आ रही दिक्कतों से निजात के लिए संस्थान से सहयोग मांगा। उन्होंने पशुओं के नश्ल सुधार व फसलों की उपज बढ़ाने को लेकर सवाल किए। किसानों के सवालों का जवाब प्रो. राजीव कुमार ने दिया।

प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर सुरभि के नश्ल सुधार पर दिए गए प्रजेंटेशन को सराहा गया। पेपर सबमिट व प्रजेंटेशन देने वाले छात्र -छात्राओं‌ में सन्नी कुमार, चैंपियन कुमार, राजेश कुमार, करिश्मा झा, लक्ष्मी, प्रियांशु, राहुल कुमार, रजनीश कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे। धन्यवाद ज्ञापन वाइस प्रिंसिपल डॉ. अभिजीत कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. सबाहत अंजुम व स्नेहा ने अहम भूमिका निभाई। डॉ. सबाहत अंजुम ने कहा कि कॉलेज के सभी फेकल्टी की सक्रियता से कार्यक्रम सफल हो पाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!