P. M. रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत 39.42 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित
Ad Place!

P. M. रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत 39.42 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित


THN Network


P. M. सूक्ष्म खाद उन्नयन योजना से भी 11 लाभुकों के बीच 56.41 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत

BINOD KARN 

BEGUSARAI : उद्योग विभाग एवं बैंकों के सहयोग से बुधवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में मेगा क्रेडिट कैम्प के तहत ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।
मेगा क्रेडिट कैम्प में D M. तुषार सिंगला एवं निदेशक, हस्त करघा एवं रेशम, बिहार, निखिल धनराज निप्पणीकर द्वारा संयुक्त रूप से पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अन्तर्गत 05 लाभुकों को कुल 39.42 लाख रुपये का ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया। इसी प्रकार पीएम सूक्ष्म खाद उन्नयन योजना अन्तर्गत भी 11 लाभुकों के बीच कुल 56.41 लाख रुपये का ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। 


 इससे पूर्व उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं क्रमश: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम I & II, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत विभिन्न बैंक शाखाओं में लंबित आवेदनों के निष्पादन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बैंकों के शाखा प्रबंधकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश गए। साथ ही डीएम द्वारा अनुमंडल स्तर पर भी कैम्प आयोजन करने का निर्देश दिया गया एवं सभी बैंकों को अगली कैम्प में अधिक से अधिक ऋण स्वीकृति एवं भुगतान करने का निर्देश दिया गया। 

ऋण वितरण समारोह में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता बैकिंग, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, बेगूसराय, परियोजना प्रबंधक, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक के प्रतिनिधि तथा बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!