लोगों के लिए आर्थिक बोझ बन गया है स्मार्ट मीटर : अमिता भूषण
Ad Place!

लोगों के लिए आर्थिक बोझ बन गया है स्मार्ट मीटर : अमिता भूषण


THN Network


BINOD karn : क्षेत्रभ्रमण के माध्यम से सांगठनिक गतिविधियों को गतिशील बनाने और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का संकलन और निदान का कांग्रेस की पूर्व विधायक अमिता भूषण का कार्यक्रम अनवरत जारी है। इसी क्रम में उन्होंने रविवार को सदर प्रखंड के लाखो, चांदपुरा  कुसमहौत और दमदमा पंचायत का सघन दौरा किया। उन्होंने  बूथ स्तर  के कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया। 


श्रीमती भूषण ने कहा कि क्षेत्र के लोग कई तरह की समस्याओं से परेशान हैं, लेकिन इनमें प्रमुख है बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत। स्मार्ट मीटर लोगों के लिए आर्थिक रूप से बोझ सा बन गया है। इसका समाधान निकालना जरूरी है। उन्होंने स्मार्ट मीटर के जरिए हो रही धांधली पर लोगों को आश्वस्त किया कि इस संदर्भ में जिले से लेकर प्रदेश तक सरकार और संबंधित पदाधिकारियों से चर्चा कर समाधान का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक के साथ डॉ. संजीव कुमार, अमरनाथ पासवान, रामपदारथ यादव, मिथिलेश सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
Your Advertisement can come here!