BINOD KARN
BEGUSARAI : कोलकाता की मेडिकल छात्रा से बलात्कार के बाद हत्या करने का मामला तूल पकड़ लिया है। आईएमए के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आयुष चिकित्सकों ने भी शनिवार को उसे न्याय दिलाने के लिए राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय, बेगूसराय के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया ।
छात्रों के द्वारा निकाले गए इस विरोध प्रदर्शन में महाविद्यालय के चिकित्सक, प्राध्यापक एवं प्राचार्य समेत सभी कर्मचारी शामिल हुए। महाविद्यालय के इंटर्नी छात्रों एवं सभी सत्र में पढ़ने वाले छात्रों के द्वारा आज दिन में महाविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और पीड़ित को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की। छात्रों के अनुरोध पर इस प्रोटेस्ट में प्राचार्य डॉ. श्रीनिवासन त्रिपाठी, प्राध्यापक डॉ. जी पी शुक्ला, प्राध्यापक डॉ. अखिलेश जायसवाल, डॉ. मुन्ना कुमार, डॉ. लाल कौशल कुमार, डॉ. दिलीप कुमार वर्मा, डॉ. नंद कुमार साहनी, डॉ. रामनंदन साहनी, डॉ. इंदु कुमारी, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ. सुल्ताना परवीन, डॉ. उर्वशी, डॉ. किश्वर सुल्ताना डॉ. रामसागर दास, डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा, डॉ. माधुरी कुमारी, डॉ. राजीव कुमार शर्मा आदि ने छात्रों के अनुरोध पर प्रदर्शन में भाग लिया। महाविद्यालय के छात्र नेता मनीष कुमार एवं रोहित कुमार के नेतृत्व में निकाले गए इस प्रदर्शन में संदीप दास, गौरव मीणा, आशीष कुमार, अनूप कुमार, राकेश जाट, चंदन कुमार, भावना भलोटिया, दीप्ति कुमारी, तरुण सुभाष, अमरेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, प्रियांशु राज, विशाल रंजन, रॉकी, मो. अहद अफरीदी, आशीष कुमार, सचिन कुमार, राजन कुमार, स्वाति भारती, संगीता, फातिमा, शशि कुमारी समेत अन्य छात्रों ने हिस्सा लिया। सभी छात्रों ने मृतिका को तत्काल न्याय दिलाने की मांग की।
Tags:
Begusarai News