BINOD KARN
BEGUSARAI : पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डाक्टर के साथ रेप हत्याकांड के विरोध में IMA के नेशनल व बिहार कमेटी के आह्वान पर Begusarai जिला में हड़ताल का व्यापक असर देखा गया। आपातकालीन सेवा को छोड़कर निजी अस्पताल व सरकारी अस्पतालों में काम-काज पूरी तरह से ठप रहा है। इस कारण मरीजों व उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बेगूसराय आईएमए के आह्वान पर आज पूरे जिला भर के चिकित्सा संस्थान बंद रहे। सदर अस्पताल से लेकर अनुमंडल अस्पताल और रेफरल अस्पतालों तक बंद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में भी ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार किया गया। भासा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रामरेखा सिंह के नेतृत्व में सरकारी चिकित्सकों ने चार घंटे का धरना अधीक्षक चैंबर में दिया। इसमें डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ राजू, डॉ हरगोविंद, डॉ अदिति, डॉ दिव्या, डॉ स्मृति, डॉ प्राची, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ आशा, डॉ साकेत, डॉ संतोष सहित दर्जनों चिकित्सक शामिल थे।
इसके बाद तख्तियां और बैनर के साथ जुलूस लेकर आईएमए भवन गए जहां आईएमए और भासा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता डॉ ए के राय ने की और धन्यवाद ज्ञापन डॉ पंकज कुमार सिंह ने किया। बैठक में डॉ के के सिंह, डॉ कामिनी राय, डॉ शशिभूषण सिंह, डॉ शशिभूषण प्रसाद शर्मा, डॉ सुष्मिता प्रकाश, डॉ नंदकिशोर सिंह, डॉ रामयतन सिंह, डॉ एम के चौधरी, डॉ आर एस पंडित, डॉ मुरारी मोहन एवं कई अन्य चिकित्सकों ने अपने विचार व्यक्त किए। केंद्रीय आईएमए कमेटी की ओर से केंद्र सरकार को भेजे गए प्रस्ताव को राज्य आईएमए के संयुक्त सचिव डॉ रामरेखा ने बैठक में सुनाया। जिसमें अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था हवाई अडडों की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था जैसी करने, चिकित्सकों के काम के घंटे निर्धारित करने की मांग प्रमुख रूप से शामिल हैं।