BINOD KARN
BEGUSARAI : गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, (GGIMS) बेगूसराय में NAAC पर एक दिवसीय आंतरिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सभी फैकल्टी सदस्य, शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ, चयनित छात्र और कार्यक्रम समन्वयक प्रो. मुरारी कुमार के अलावा प्रमुख प्रोफेसरों में प्रो. विवेक कुमार, प्रो. अभिजीत कुमार, प्रो. राजीव, प्रो. डी. नियाज़, प्रो. विक्रमादित्य, प्रो. अनुभा, प्रो अर्चना, प्रो अनु मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यशाला कॉलेज के IQAC द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए सार्थक रही। मौके पर भविष्य में कई सुधारों को लागू करने का संकल्प लिया।
कार्यशाला में मुख्य रूप से फीडबैक सिस्टम, निरंतर आंतरिक मूल्यांकन व प्लेसमेंट और इंटर्नशिप विषय पर चर्चा की गई।
फीडबैक सिस्टम के तहत छात्रों, फैकल्टी और अन्य स्टेकहोल्डर्स के लिए फीडबैक सिस्टम को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं
निरंतर आंतरिक मूल्यांकन के तहत छात्रों के नियमित और सतत मूल्यांकन प्रक्रिया को सुधारने के लिए सुझाव दिए गए। जबकि प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के तहत प्लेसमेंट अवसरों और इंटर्नशिप कार्यक्रमों को उद्योग की मांगों के अनुरूप और बेहतर बनाने पर चर्चा की गई।
Tags:
Begusarai News